Shimla Police Checking| जश्न मनाने नहीं, 'जंग' लड़ने हिमाचल जा रहे लोग! शिमला पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग की तो उड़ गए होश

जश्न मनाने नहीं, 'जंग' लड़ने हिमाचल जा रहे लोग! शिमला पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग की तो उड़ गए होश, गाड़ियों में डंडे और रॉड्स मिले

Shimla Police Checking Tourists Cars Due To New Year 2024

Shimla Police Checking Tourists Cars Due To New Year 2024

Shimla Police Checking Tourists Cars: साल-2023 का आज आखिरी दिन है। रात 12 बजे के बाद नया साल-2024 शुरू हो जाएगा। लोगों ने नए साल के जश्न की तैयारी शुरू कर दी है। जिन्हें घरों से बाहर जाकर जश्न मनाना है वो भी निकल पड़े हैं। नए साल के जश्न के लिए लोग हिमाचल बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। लेकिन इस बीच शिमला से एक हैरानजनक तस्वीर सामने आई है। शिमला में नए साल का जश्न मनाने आ रहे लोग अपनी गाड़ियों में डंडे और रॉड्स ला रहे हैं। मतलब बवाल और मारपीट की मंसा बना रखी है। दरअसल, शिमला पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाहर से आ रहीं कई गाड़ियों से भारी संख्या में डंडे और रॉड्स बरामद किए हैं।

शिमला पुलिस ने शोघी के पास बैरियर लगाकर चेकिंग की

बताया जाता है कि, शिमला पुलिस शोघी के पास बैरियर लगाकर गहन चेकिंग कर रही है। नए साल के मद्देनजर बाहर से आ रहीं गाड़ियों को चेक किया जा रहा है। दूसरे राज्यों से आ रहीं गाड़ियों को को बिना चेकिंग शिमला में एंट्री नहीं दी जा रही। वहीं चेकिंग के दौरान शिमला पुलिस उस वक्त सन्न रह जा रही है जब लोगों की गाड़ियों से डंडे और रॉड्स निकल रहे हैं। अब तक गाड़ियों से इतने डंडे और रॉड्स मिल चुके हैं कि चेकिंग स्थल पर ढेर लग गया है। समझ ये नहीं आ रहा है कि, लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल आ रहे हैं या जंग लड़ने के लिए। किसी को मारने के लिए।

फिलहाल यह सब जो भी है बेहद चिंताजंक है। जिन लोगों की गाड़ियों में डंडे और रॉड्स मिले हैं उनमें कई अराजक तत्व भी हो सकते हैं। जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश में हों। बहराल नए साल को लेकर हिमाचल पर जगह-जगह पुलिस अलर्ट मोड में हैं। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि जश्न के बीच कहीं भी कोई अप्रिय घटना न घटे। क्योंकि अक्सर देखने में आता है कि, जश्न मनाने पहुंचे लोग हुड़दंग कर देते हैं।

सोशल मीडिया पर लोग दंग

शिमला पुलिस की चेकिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसे देखकर लोग दंग हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई कह रहा है- घूमने आने के लिए ये डंडे और रॉड्स की जरूरत क्यों? शिमला पुलिस को देखकर लोगों ने उत्तराखंड पुलिस खासकर देहरादून पुलिस को सलाह दे डाली कि वह भी इस प्रकार से सघन चेकिंग अभियान चलाये। ताकि हिंसक वारदातों से क्षेत्रवाशियों को सुरक्षा का एहसास हो। कोई कह रहा- हे भगवान! ये घूमने जा रहे हैं या बवाल करने... सबका चालान करते हुवे वापस भेज देना चाहिए। किसी ने कहा- ये मारपीट, गन्दगी कुछ लोग करते हैं, बदनाम सभी होते हैं इसलिए अराजक तत्वों की पहचान करते हुए इन्हें उचित कार्यवाही करने से पीछे बिल्कुल भी नही हटना चाहिए। कोई कह रहा है- जिनकी भी गाड़ियों से डंडे और रॉड्स मिल रहे हैं पहले उनकी सुताई की जाये। हालांकि, कुछ ने कहा- आत्मसुरक्षा के लिए यह लोग ऐसा कर रहे हैं।

आप वीडियो देखिए