एसडी कॉलेज एक बार फिर देश के टॉप कॉलेजों में शीर्ष स्थान हासिल करने में रहा सफल

एसडी कॉलेज एक बार फिर देश के टॉप कॉलेजों में शीर्ष स्थान हासिल करने में रहा सफल

SD College once again Succeeded

SD College once again Succeeded

इंडिया टुडे- एमडीआरए बेस्ट कॉलेजिस ऑफ इंडिया सर्वे 2024 में कॉलेज ने बीबीए, कामर्स और साइंस में हासिल किया पहला रैंक

द वीक-हंसा सर्वे 2024 में कामर्स व साइंस में पहला और आर्ट्स में दूसरा स्थान किया हासिल

चंडीगढ़। SD College once again Succeeded: सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने एक बार फिर से देश के टॉप कॉलेजों में शीर्ष स्थान हासिल किया है। कॉलेज ने इंडिया टुडे- एमडीआरए बेस्ट कॉलेजिस ऑफ इंडिया सर्वे 2024 (जुलाई संस्करण) में बीबीए, कामर्स और साइंस (बीएससी) में शहर में कॉलेजों में पहला और आर्ट्स में दूसरा स्थान दिया गया है। कॉलेज ने उत्तर भारत में (दिल्ली को छोड़कर) कामर्स, बीबीए व साइंस में फिर से पहला और आर्ट्स में दूसरा स्थान हासिल किया है। इंडिया टुडे के भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों के सर्वे में अखिल भारतीय स्तर पर कॉलेज ने बीबीए में 22वां, कामर्स में 27वां, साइंस में 25वां और आर्ट्स में 41वां स्थान हासिल किया है। पिछले साल के सर्वे में कॉलेज को बीबीए में 24वां, कामर्स में 25वां, साइंस (बीएससी) में 25 वां और आर्ट्स में 39 वां स्थान मिला था। कॉलेज पहली बार भारत में कामर्स के लिए शीर्ष 25 कॉलेजों में शामिल हुआ था। 

वहीं, द वीक-हंसा सर्वे 2024 (जून 2024 संस्करण) में कॉलेज ने उत्तर भारत में (दिल्ली को छोड़कर) कामर्स व साइंस में एक बार फिर से पहला और आर्ट्स में दूसरा स्थान हासिल किया है। ऑल इंडिया लेवल पर कॉलेज साइंस में 22 वें, कामर्स में 29 वें और आर्ट्स में 35 वें स्थान पर रहा। पिछले साल द वीक-हंसा सर्वे 2023 में भी कॉलेज ने उत्तर भारत में (दिल्ली को छोड़कर) कामर्स व साइंस में पहला और आर्ट्स में दूसरा स्थान हासिल किया था जबकि ऑल इंडिया लेवल पर कॉलेज साइंस में 20 वें, कामर्स में 29 वें और आर्ट्स में 37 वें स्थान पर रहा था। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है और वह इस उपलब्धि पर सभी हितधारकों को बधाई देते हैं।