चेपॉक में जीत के बाद भी बोले संजू सैमसन- MS Dhoni के खिलाफ कुछ भी काम नहीं करता
BREAKING
पंजाब में बीजेपी-अकाली दल के नेताओं की AAP में जॉइनिंग; CM भगवंत मान ने जॉइन कराई पार्टी, कांग्रेस को भी लगा झटका कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई पर बड़ा एक्शन; अनमोल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, CM शिंदे ने कहा था- मिट्टी में मिला देंगे बंगाल CM ममता बनर्जी के साथ हादसा; हेलीकॉप्टर में पांव लड़खड़ाए, धड़ाम से गिरीं, चोटिल हुईं, VIDEO आया सामने कांग्रेस को बड़ा झटका; NSUI पंजाब के उपाध्यक्ष ने AAP जॉइन की, CM भगवंत मान ने कराई जॉइनिंग, लगातार पाला बदल रहे नेता उत्तराखंड के नैनीताल जंगल में भीषण आग, सेना बुलाई गई; विकराल लपटों को कंट्रोल करने में पसीने छूटे, हेलीकॉप्टर से पानी गिराया जा रहा

चेपॉक में जीत के बाद भी बोले संजू सैमसन- MS Dhoni के खिलाफ कुछ भी काम नहीं करता

CSK Vs RR

CSK Vs RR

नई दिल्लीCSK Vs RR:  चेपॉक के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हार का स्वाद चखाया। 15 साल बाद संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान को इस ग्राउंड पर जीत नसीब हुई है। जीत भले ही रजवाड़ों के हाथ लगी हो, लेकिन एमएस धोनी की तूफानी बैटिंग देखने का घरेलू फैन्स का सपना भी साकार हो गया।

माही ने चेपॉक में अपनी बल्लेबाजी से जमकर गदर काटा और महज 17 गेंदों में 32 रन कूटे। संदीप शर्मा की अच्छी किस्मत कह लीजिए या फिर सीएसके का बुरा लक, क्योंकि चेन्नई और जीत के बीच महज एक बड़े शॉट की दूरी थी, जो धोनी आखिरी गेंद पर लगाने में नाकाम रहे।

बॉलर्स को दिया कप्तान सैमसन ने जीत का श्रेय (Captain Samson gave credit for the victory to the bowlers)

राजस्थान को इस सीजन की तीसरी जीत दिलाने वाले कप्तान संजू सैमसन टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा, "आपको खिलाड़ियों को क्रेडिट देना ही होगा। गेंदबाज आखिरी समय पर खुद को कूल रखने में कामयाब रहे और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। हमने कुछ शानदार कैच भी लपके। मेरी चेपॉक के मैदान पर अच्छी यादें नहीं रही हैं और मैं यहां कभी नहीं जीता हूं इस वजह से आज टीम को जीत दिलाना चाहता था।"

पावरप्ले में गेंदबाजों ने किया बढ़िया काम (Bowlers did a great job in the powerplay)

सैमसन ने आगे कहा, "बॉल ग्रीप कर रही थी और इस वजह से हम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर एडम जंपा को लेकर आए। हमारे लिए पावरप्ले काफी अच्छा रहा और हम रुतुराज का विकेट लेने में भी सफल रहे। हमारा प्लान पावरप्ले में कम से कम रन देना था, क्योंकि उसके बाद का काम करने के लिए हमारे पास स्पिनर्स मौजूद थे।"

संजू ने की धोनी की जमकर तारीफ (Sanju praised Dhoni fiercely)

संजू सैमसन ने आखिरी दो ओवरों में धोनी द्वारा की गई तूफानी बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "आखिरी दो ओवर काफी तनाव से भरे हुए थे। मैं गेम को डीप में ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब धोनी क्रीज पर हों, तो आप बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। आपको इस चीज के लिए उनका सम्मान करना ही होगा और हम सबको पता कि वह क्या कर सकते हैं। उनके (धोनी) खिलाफ कुछ भी काम नहीं आता है।"

यह पढ़ें:

चार मैचों में हार के बाद तय हुआ अक्षर पटेल का ‘प्रमोशन’, डेविड वॉर्नर ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल : 'लॉर्ड रिंकू' शो के लिए याद रखा जाएगा यह मैच: वेंकटेश अय्यर

आईपीएल 2023 : त्रिपाठी, मार्कंडे की मदद से सनराइजर्स ने पंजाब किंग्स को हराया