Read Interesting Facts About Sunil Dutt On His 18th Death Anniversary

Sunil Dutt Death Anniversary : रेडियो जॉकी का करते थे काम, देखें सुनील दत्त की 18वीं पुण्यतिथि पर उनके जीवन के कुछ अनसुने किस्से 

Read Interesting Facts About Sunil Dutt On His 18th Death Anniversary

Read Interesting Facts About Sunil Dutt On His 18th Death Anniversary

Sunil Dutt Death Anniversary : सुनील दत्त ने बॉलीवुड और राजनीति दोनों ही क्षेत्रों में अपनी खास पहचान बनाई है। सुनील दत्त के जीवन में काफी संघर्ष रहा है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी मेहनत और लगन से सफलता के झंडे लहराते गए। एक अभिनेता के रूप में, उन्होंने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन और यादगार किरदारों के माध्यम से एक अमिट छाप छोड़ी। इस लेख में, हम उन प्रतिष्ठित फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने सुनील दत्त की प्रतिभा का प्रदर्शन किया और उन्हें बॉलीवुड में एक महान व्यक्ति के रूप में स्थापित किया। आयी जानते है उनके जीवन के अनसुने किस्से।  

The Kerala Story Box Office: विवादों के घेरे से अभी भी बाहर नहीं निकल पाई, फिर भी 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई "द केरल स्टोरी", देखें 18 दिन में किया इतना ज्यादा कलेक्शन

रेडियो जॉकी का करते थे काम 
सुनील दत्त उस वक्त रेडियो सेयलॉन में हिंदी के सबसे फेमस अनाउंसर के पद पर तैनात थे। हालांकि उनके अंदर हमेशा से एक्टर बनने का सपना पनप रहा था। सालों तक आरजे की नौकरी करने के बाद सुनील दत्त की किस्मत तब चमकी जब आजाद भारत के 8 साल बाद 1955 में उन्हें पहली फिल्म मिली।फिल्म का नाम था रेलवे प्लेटफॉर्म।

Sunil Dutt Was Radio Jockey Before An Actor | एक्टर बनने से पहले Sunil Dutt  हुआ करते थे रेडियो जॉकी, ऐसे मिली थी पहली फिल्म और Nargis | Patrika News

दिलीप कुमार ने दिया मौका
सुनील दत्त ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद रेडियो में 25 रुपए महीने की तनख्वाह पर रेडियो जॉकी का काम शुरू किया और फिर वह इस दौरान फिल्मी सितारों के इंटरव्यू लेते थे। आपको बतादें कि दत्त साहब पहले ही ये नरगिस, देव आनंद जैसे बड़े सितारों का इंटरव्यू ले चुके थे। एक बार इन्हें दिलीप कुमार का इंटरव्यू लेने का मौका मिला। शिकस्त फिल्म के सेट पर पहुंचे तो देखा दिलीप साहब तो काम में बिजी हैं। सुनील दत्त वहीं बैठकर उनका इंतजार करने लगे। इतने ही पास से गुजर रहे डायरेक्टर रमेश सहगल ने जब उनको देखा तो लुक से इंप्रेस होकर उन्होंने वहीं स्क्रीन टेस्ट लेकर फिल्म रेल्वे प्लेटफॉर्म में काम दे दिया।

Bollywood actor sunil dutt 13th Death Anniversary - पुण्यतिथि: बॉलीवुड के  पहले रियल 'एंटी हीरो' थे सुनील दत्त 9

पंजाब दौरे पर 78 दिनों तक चले पैदल
साल 1987 में पंजाब में जब खालिस्तानी उग्रवादी आंदोलन चरम पर था तो सद्भाव व भाईचारे के लिए सुनील दत्त ने मुंबई से अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर तक के लिए महाशांति पदयात्रा निकाली थी। 78 दिनों की इस पैदल यात्रा में सुनील दत्त के साथ 80 से ज्यादा बड़े नेता भी बीच-बीच में शामिल होते थे। रास्ते में जगह-जगह लोग सुनील दत्त की एक झलक पाने में उमड़ रहे थे। 2000 किमी की पूरी यात्रा के दौरान 500 से ज्यादा सभाएं की थी।

Remembering Sunil Dutt on his 88th birth anniversary. | by BollywooDirect |  Medium

1994 के मुंबई दंगों के दौरान उनका सेक्युलर टेक
दत्त न केवल पंजाब बल्कि मुंबई में भी शांति और सद्भाव लाने में सहायक थे। बाबरी मस्जिद के विध्वंस और मुंबई में सिलसिलेवार धमाकों के बाद, वह एकमात्र राजनेता थे जो 'धर्मनिरपेक्ष' थे। उन्होंने हिंदू और मुस्लिम दोनों परिवारों का दौरा किया और राहत प्रदान की। जबकि अधिकांश लोगों ने उनके मानवीय कार्य की सराहना की, समाज के कुछ वर्ग खुश नहीं थे और जल्द ही उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियाँ मिलने लगीं। लेकिन इसने उन्हें पीड़ितों के परिवार की मदद करने से नहीं रोका। 

Nargis Dutt Birth Anniversary: ऐसे शुरू हुई नरगिस-सुनील दत्त की लव-स्टोरी,  फिल्मी सीन ने बदल दी थी जिंदगी

बेटे संजय दत्त की रिहाई के लिए भी हुए परेशान
पंजाब में शांति और सद्भावना के लिए पैदल यात्रा करने वाले सुनील दत्त को जब पता चला कि मुंबई हमला में उनके बेटे व अभिनेता संजय दत्त का नाम भी आ रहा है तो उन्हें काफी धक्का लगा था। संजय दत्त को AK-56 रखने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद सुनील दत्त के राजनीतिक करियर को बड़ा झटका लगा था।

संजय दत्त, प्रिया दत्त नें पिता सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया,  sanjay dutt remember sunil dutt, news in hindi

नरगिस और सुनील दत्त की पहली मुलाकात
नरगिस और सुनील दत्त की पहली मुलाकात किसी फैन मूमेंट की तरह थी। जहां नरगिस के फैन सुनील दत्त को अपनी कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ऑल इंडिया रेडियो में जॉब मिली। इसी काम के सिलसिले में उन्हें नरगिस का इंटरव्यू करने का मौका मिला। जिसके लिए वह फिल्म 'दो बीघा' के सेट पर मिले। जावेद अख्तर ने एक बार दोनों के रिश्ते पर बात करते हुए बताया था कि इस मुलाकात में सुनील दत्त नरगिस को देखकर इतने मोहित हो गए थे वह कुछ देर तक बिना पलक झपकाए उन्हें देखते रहे थे। उन्होंने मुश्किल से खुद को संभाला था और फिर इंटरव्यू किया था।

Sanjay Dutt Shared Old Family Photo With Sunil Dutt Nargis Dutt Priya Dutt  - पिता की पुण्यतिथि पर भावुक हुए संजय दत्त, बचपन की तस्वीर शेयर कर लिखी ये  बात

जब फिल्म में साथ किया काम  
यह इंटरव्यू वाली मुलाकात दोनों के लिए कुछ खास नहीं थी। लेकिन दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत तब हुई जब साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म 'मदर इंडिया' में दोनों ने काम किया। फिल्म में नरगिस ने सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार की मां का रोल निभाया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों कलाकारों के बीच ठीक बातचीत होने लगी। सुनील दत्त तो पहले से ही नरगिस के फैन थे लेकिन उनकी सहजता ने सुनील के दिल पर कब्जा कर लिया था।

Nargis And Sunil Dutt Love Story: When doctors said remove Nargis from life  support system Sunil Dutt never agreed to doctors call | जब डॉक्टर ने कहा  Nargis को मार दो, जानें

नरगिस के लिए आग में कूदे थे सुनील 
फिल्म 'मदर इंडिया' की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई थी। जब सुनील दत्त को पता लगा कि नरगिस आग में फंसी हुई हैं तो वह किसी फिल्मी हीरो की तरह ही आग में जा कूदे और नरगिस को सही सलामत बाहर निकालकर लाए। सुनील की इस जांबाजी ने जहां पूरी इंडस्ट्री में उनकी वाह-वाह करा दी, वहीं नरगिस भी इस जांबाज नौजवान को अपना दिल दे बैठीं।

Sunil Dutt Birth Anniversary: सुनील दत्त ने ऐसे जीता था नरगिस का दिल | sunil  dutt nargis dutt love story won heart on mother india set | HerZindagi

सुनील दत्त के यादगार फिल्में
6 जून, 1929
को पाकिस्तानी पंजाब में जन्में सुनील दत्त बहुमुखी अभिनय कौशल के लिए जाने जाते थे। सुनील दत्त ने 1950 के दशक के अंत में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और "मदर इंडिया," "वक्त," "पड़ोसन," और "मेरा साया" जैसी फिल्मों में यादगार काम किया।