Rape victim made allegations against ASI in Derabassi, see what she said

Derabassi: डेराबस्सी में एएसआई के खिलाफ दुष्कर्म पीडि़ता ने लगाए आरोप, देखें क्या कहा

panchkula

Rape victim alleges against ASI in Derabassi

महिला एएसआई के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज

वीडियो हुआ वॉयरल तो एएसपी डेराबस्सी डॉ. दर्पण अहलूवालिया ने की सख्त कार्रवाई
 

डेराबस्सी। डेराबस्सी थाने में तैनात महिला एएसआई (Female ASI) के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म पीडि़ता से रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस मामले का वीडियो वायरल (video viral) होने पर एएसपी डेराबस्सी डॉ. दर्पण अहलूवालिया (Dr. Darpan Ahluwalia) ने सू मोटो लेते महिला पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की है। एएसआई की पहचान प्रवीण कौर के रूप में हुई है। उक्त एएसआई के खिलाफ डेराबस्सी थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

वीडियो हुई वायरल, मामला दर्ज Video went viral, case registered

एएसपी (asp) डेराबस्सी दर्पण अहलूवालिया ने बताया कि वायरल वीडियो (video viral) में एएसआई प्रवीण कौर बा वर्दी एक महिला के घर बैठी है और उससे पैसे ले रही है। इसे देखकर लगता है कि उक्त महिला से पुलिस कर्मी किसी काम के बदले पैसे ले रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए प्रवीण कौर के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered) कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

दुष्कर्म के बाद पीडि़ता को मामला दर्ज करवाने के लिए पुलिस को दी रिश्वत After the rape, the victim was bribed by the police to get the case registered

वही दूसरी ओर पीडि़ता का आरोप है कि अप्रैल माह में एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। डेराबस्सी पुलिस ने केस दर्ज करने के कई महीने बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।


पीडि़ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस मामले में कार्रवाई को लेकर डेराबस्सी थाने के चक्कर लगाती रही, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। पीडि़त महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने पहले उससे 20 हजार रुपये लिए।

घटना स्थल का नक्शा बनाने उसके घर आई तो उक्त महिला पुलिस कर्मी द्वारा बीस हजार रुपये अपने घर ले गयी। 10000 उसके बाद लिए गए जब डीआईजी (DIG) के पास उसके केस की रिपोर्ट दर्ज कराने गए। पीड़िता ने बताया कि उक्त महिला पुलिसकर्मी (female police officer) कार भी उसकी ले गई थी।

सीसीटीवी कैद caught by cctv 

पीडि़ता के मुताबिक जब पुलिसकर्मी (police officer) उसके घर आया और पैसे लेकर जेब में रख लिया, उस वक्त उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू थे, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई। उन्होंने पहले इस मामले की शिकायत डेराबस्सी (Derabassi) पुलिस से की थी, जिसने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने विजिलेंस (vigilance) से शिकायत की। महिला ने डेराबस्सी थानाध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

यह भी पढ़ें: