Rahul Gandhi on Capt Amarinder Singh

मेरी ये बात नहीं सुनी इसलिए CM पद से हटा दिया, कैप्टन अमरिंदर पर अंदर की बात बता रहे Rahul Gandhi

rahul gandhi on capt amarinder singh

Rahul Gandhi on Capt Amarinder Singh

विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी कांग्रेस के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं| इस बीच राहुल गांधी को विपक्षी दलों पर खासकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए देखा जा रहा है| वहीं, इसके साथ राहुल कांग्रेस छोड़ने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) की भी बात करते नजर आ रहे हैं| राहुल गांधी ने अब यह बताया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब के सीएम पद से हटाने के पीछे कारण क्या रहा? राहुल गांधी का कहना है कि ये अंदर की बात है मगर वह बता दे रहे हैं|

दरअसल, राहुल गांधी फतेहगढ़ साहिब में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे हुए थे| इस बीच उन्होंने कहा कि मैं आज बताता हूं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से क्यों हटाना पड़ा| राहुल गांधी ने कहा - "जब कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के चीफ मिनिस्टर थे तब मैंने उनसे कहा अमरिंदर सिंह जी आप पंजाब के सीएम हैं, मैं कांग्रेस पार्टी का नेता हूं. मैं चाहता हूं और पूरी कांग्रेस पार्टी भी चाहती है कि पंजाब के गरीब लोगों के लिए बिजली का बिल माफ़ कर दिया जाए. पंजाब का हर एक किसान चाहता है कि बिजली का रेट कम कर दिया जाए| राहुल गांधी ने आगे कहा कि अब मैं अंदर की बता रहा हूं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को क्यों हटाया गया| सब जानना भी चाहते होंगे...| राहुल गांधी ने कहा कि अमरिंदर सिंह को इसलिए हटाया गया क्योंकि अमरिंदर सिंह ने पंजाब के गरीबों की बिजली को माफ़ नहीं किया| उन्होंने मना कर दिया|

राहुल गांधी ने आगे बताया - ''अमरिंदर सिंह ने मुझसे कहा कि राहुल हम बिजली का बिल माफ़ नहीं कर सकते क्योंकि हमारा बिजली कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट है| मैंने कहा कि आपका बिजली कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट है या पंजाब की जनता के साथ कॉन्ट्रैक्ट है| मतलब आप किसके सीएम हो ...  बस इसलिए अमरिंदर सिंह को हटा दिया गया| और ये कोई गलत काम नहीं था| ये सही काम था|''

पंजाब शांति और भाईचारा जरुरी...

वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब में सबसे ज़रुरी चीज़ शांति और भाईचारा है। इससे ज़रुरी चीज़ कुछ और है ही नहीं, जिस दिन यह गायब हो जाएगा उस दिन यहां ना ही रोज़गार मिलेगा, ना प्रगति होगी। पूरे प्रदेश का नुक़सान होगा। पंजाब को शांति और भाईचारे की रक्षा करनी है|