जाली मौहरों का इस्तेमाल कर विदेश के जाली दस्तावेज बनाकर लोगों से करता था ठगी, ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार

Travel Agent Arrested for Cheating People

Travel Agent Arrested for Cheating People

जीरकपुर (संदीप सिंह बावा): Travel Agent Arrested for Cheating People: थाना पुलिस जीरकपुर ने गुप्त सूचना के आधार पर एक फर्जी ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है जो विदेश के जाली दस्तावेज तैयार कर भोले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे ठगी मारता था। आरोपी के दफ्तर में पुलिस ने रेड दौरान जाली मौहरें, लगभग 70 के करीब पासपोर्ट, जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान रणजीत सिंह निवासी मधुबन होम्स शिवा एनक्लेव जीरकपुर के रुप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना जीरकपुर में एएसआई परमप्रीत के बयान पर बीएनएस की धारा 318(4), 336 (2), 336(3), 340(2), इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को शुक्रवार डेराबस्सी कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस उसका कंपनी रिकार्ड भी जांच रही है। 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार उनकी पुलिस पार्टी कोहिनूर ढाबे के पास मौजूद थी। रात करीब 8 बजे एएसआई परमप्रीत को गुप्त सूचना मिली कि लोहगढ़ रोड पर ट्राईसिटी पीजा के पास यूरो शाइन ट्रैवल एजेंट का दफ्तर है। वह विदेशी कंपनियों के जाली दास्तावेज, जाली मौहर लगाकर भोले भाले लोगों को विदेश में काम दिलाने व वीजा दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगता है। वह काफी लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है। पुलिस ने जब उक्त कंपनी में रेड की तो रणजीत सिंह को काबू किया गया। आरोपी से पासपोर्ट, जाली मोहरे व जाली दस्तावेज बरामद किए गए। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उम्मीद है उससे और भी खुलासे हो सकते हैं।