Punjab Govt Decision on Senior Citizens| पंजाब में बुजुर्गों के लिए मान सरकार का बड़ा फैसला, अदालतों में होगी ऑनलाइन पेशी

पंजाब में बुजुर्गों के लिए मान सरकार का बड़ा फैसला; अब नहीं उठानी पड़ेगी कोई परेशानी, कहीं से भी हो जाएगा ये काम

Punjab Govt Decision on Senior Citizens

Punjab Govt Decision on Senior Citizens

Punjab Govt Decision on Senior Citizens: पंजाब की मान सरकार ने राज्य के बुजुर्गों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के तहत अब बुजुर्गों को निचली अदलतों में शारीरिक रूप से पेश होने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि अब वह एक लिंक के माध्यम से अदलत में अपनी ऑनलाइन पेशी कर पाएंगे। इस तरह से वह परेशान होने से बचेंगे।

बताया जा रहा है कि, मान सरकार पेशी के लिए संबन्धित लिंक उपलब्ध करवाएगी। हालांकि, मान सरकार द्वारा मोबाइल लिंक की जानकारी अभी नहीं दी गई है। फिलहाल सरकार के इस फैसले से यह स्पष्ट है कि पंजाब की सभी निचली अदालतों में विचारधीन अनेक मामलों में बुजुर्ग लोगों को शारीरिक रूप से पेशी से राहत मिल जाएगी। कई मामलों में बुजुर्ग लोगों को दूर-दूर भी जाना पड़ता है। ऐसे में कई लोगों को साधन सहित और कई परेशानियों से जूझना पड़ता है।