Punjab Farmers Gets Water in Canals from 1 April: पंजाब के किसानों को 1 अप्रैल से नहरों में मिलेगा पानी

पंजाब के किसानों को 1 अप्रैल से नहरों में मिलेगा पानी; CM मान ने कमेटी गठित की, सभी डिप्टी कमिश्नरों, पुलिस और विजिलेंस को ये अहम निर्देश

Punjab Farmers Gets Water in Canals from 1 April

Punjab Farmers Gets Water in Canals from 1 April

Punjab Farmers Gets Water in Canals from 1 April: पंजाब के किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए 1 अप्रैल से नहरों में पानी मिल जाएगा। सीएम मान ने यह ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर लाइव आकर सीएम भगवंत मान ने कहा कि, फसलों की सिंचाई के लिए 1 अप्रैल से नहरों में पानी छोड़ा जाएगा। पानी की चोरी न हो सके। अपने हक का पानी सबको मिले। इसके लिए सभी डिप्टी कमिश्नरों, पुलिस और विजिलेंस को अहम निर्देश जारी किए गए हैं। पानी की चोरी हर कीमत पर रोकी जाएगी। मान ने कहा कि, पहले रसूखदार लोग राजनीतिक संरंक्षण के साथ नहर के पानी पर अपना कब्जा कर लेते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

CM मान बोले- फसलों के लिए कमेटी गठित की

वहीं सीएम भगवंत मान ने जानकारी दी कि, फसलों के लिए एक कमेटी गठित की गई है। चीफ सक्रेटरी की अगुवाई में इस कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी फसलों पर रिसर्च करेगी और किसानों से बातचीत करेगी। ताकि यह तय किया जा सके कि पंजाब में ऐसी कौन-कौन सी फसलें ज्यादा से ज्यादा की जाएं। जिनमें पानी का कम इस्तेमाल हो, कम लागत आए और ज्यादा फायदा हो। सीएम मान ने नरमा-कपास, बासमती और मूंग की फसल पर जोर देने की बात कही।

धान की फसल से कई समस्याएं हो रहीं पैदा

सीएम मान ने धान की फसल को लेकर समस्याएं खड़ी होने की बात कही है। दरअसल मान ने कहा कि, पंजाब की धरती पर अनेक प्रकार की फसलें होती आई हैं क्योंकि पंजाब की धरती बेहद उपजाऊ है। यहां कोई भी बीज डालोगे तो उग जाएगा। लेकिन पिछले कुछ समय से हम अलग-अलग फसलों को छोड़कर धान की फसल को ज्यादा तरजीह दे रहे है और इससे बहुत सारी समस्याएं पैदा होती हैं। धान की फसल ज्यादा बिजली और ज्यादा पानी खाती है। यहां तक कि इस फसल के चलते धरती में पानी और नीचे चला जाता है। वहीं फसल पकने के बाद पराली की समस्या पैदा हो जाती है। क्योंकि जब हम इसे जलाते हैं तो प्रदूषण फैलता है और इससे हमारी सेहत को नुकसान होता है।

सीएम भगवंत मान LIVE