Punjab Cabinet Meeting| पंजाब कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले; 10 लाख से ज्यादा राशन कार्ड बहाल, शिक्षकों को यह सहूलियत, फरिश्ते योजना शुरू होगी

पंजाब कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले; 10 लाख से ज्यादा राशन कार्ड बहाल, शिक्षकों को यह सहूलियत, फरिश्ते योजना शुरू होगी

Punjab Cabinet Meeting Big Decisions Today CM Bhagwant Mann News Update

Punjab Cabinet Meeting Big Decisions Today CM Bhagwant Mann News Update

Punjab Cabinet Meeting Decisions: पंजाब में आज बुधवार को सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। जिनके बारे में खुद सीएम मान ने मीडिया को जानकारी दी। सीएम मान ने कहा कि, बजट आने से पहले बुलाई गई कैबिनेट की यह बैठक बेहद अहम थी। सीएम ने बताया कि, बैठक में पंजाब के उन लोगों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है जो कि राशन कार्ड धारक रहे हैं और बाद में उनका राशन कार्ड काट दिया गया। सीएम ने कहा कि, हम इनके राशन कार्ड अब बहाल करने जा रहे हैं।

पंजाब में 10 लाख से ज्यादा राशन कार्ड बहाल किए जा रहे

सीएम मान ने जानकारी दी कि, काटे गए 10 लाख 77 हजार राशन कार्ड तुरंत प्रभाव से बहाल होंगे और इन कार्ड होल्डरों को अगले महीने से डोर स्टेप डिलीवरी के साथ राशन मिलेगा. सीएम ने कहा कि, इन राशन कार्डों को काटते समय कोई क्राइटेरिया तय नहीं किया और राशन कार्ड काट दिये गए लेकिन अब हम सभी राशन कार्ड बहाल कर रहे हैं। सीएम ने बताया कि, सरकार के पास सभी राशन कार्डों का डाटा है, इसलिए अगर किसी के पास राशन कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं भी है तो वह चिंता न करें।

पंजाब में शिक्षकों की बदली को लेकर बड़ा फैसला

वहीं दूसरे फैसले के बारे में जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि अब पंजाब में सरकारी शिक्षक अपने जिले में, अपने एरिया में या अपने घर के नजदीक आसानी से बदली करवा पाएंगे। इससे शिक्षकों को बदली के लिय कहीं चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिससे शिक्षकों का समय बचेगा और वो समय पढ़ाने में दे पाएंगे। इसके अलावा अगर कोई शिक्षक गंभीर बीमारी से पीड़ित है या उसके परिवार में किसी को गंभीर बीमारी है तो ऐसे में उस शिक्षक के लिए बदली पोर्टल एक महीने के लिए नहीं खुलेगा बल्कि वह पूरे साल तक बदली के लिए आवेदन कर पाएगा। वह अपनी बदली किसी भी समय घर के नजदीक करा सकता है ताकि वह अपनी या परिवार के बीमार सदस्य की केयर कर पाए।

पंजाब के 15 और शहरों सीएम योगशाला शुरू हो रहीं

सीएम ने जानकारी दी कि पंजाब के 15 और शहरों सीएम योगशाला शुरू हो रहीं हैं और इन योग शालाओं के लिए स्टाफ रखने की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं सीएम मान ने बताया कि,  जंग में शहीद फ़ौजियों की विधवाओं को पेंशन अब 6 हजार नहीं 10 हजार मिलेगी। सीएम ने कहा कि महंगाई का जमाना है। 6 हजार में गुजारा नहीं होता है। कम से कम इतने पैसे तो मिलें कि रोटी-पानी चल सके।

पंजाब में फरिश्ते योजना शुरू होगी

सीएम ने बताया कि दिल्ली की तरह पंजाब में भी फरिश्ते योजना शुरू होगी जाएगी। पंजाब देश का ऐसा दूसरा राज्य होगा जो फरिश्ते योजना शुरू होगी शुरू करेगा। सीएम ने कहा कि इसके जरिए किसी भी हादसे के बाद किसी घायल व्यक्ति को किसी भी नजदीकी निजी सरकारी अस्पताल में ले जाने पर उसका इलाज फ्री होगा। जो फरिश्ता अस्पताल पहुंचाएगा उसे भी इनाम दिया जाएगा। सीएम ने बताया कि 27 जनवरी को जो सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) लॉंच हो रही है, इस इस्कीम को उससे जोड़ा जाएगा। SSF के साथ ही फरिश्ते इस्कीम लॉंच की जाएगी। सीएम ने कहा कि SSF बहुत ज्यादा एडवांस फोर्स होगी। फोर्स के पास एडवांस गाडियाँ होंगी। यह फोर्स हादसों को रोकेगी।

PPSC के चेयरमैन होंगे जितेंद्र औलख

सीएम ने बताया कि पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन यानि PPSC के चेयरमैन के तौर पर जितेंद्र औलख को नियुक्त करने का फैसला लिया गया है। जितेंद्र औलख रिटायर्ड आईपीएस हैं। सीएम ने जानकारी दी कि जितेंद्र औलख की नियुक्ति को लेकर फाइल गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित को मंजूरी के लिए भेज दी गई है। सीएम ने कहा कि, जितेंद्र औलख बड़े नेक दिल और ईमानदार अफसर रहे हैं।

मीडिया को फैसलों की जानकारी देते सीएम मान