प्रॉपर्टी डीलर को अगवा किया, दो दिन तक बंधक बनाया, निर्वस्त्र कर पीटा
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

प्रॉपर्टी डीलर को अगवा किया, दो दिन तक बंधक बनाया, निर्वस्त्र कर पीटा

प्रॉपर्टी डीलर को अगवा किया

प्रॉपर्टी डीलर को अगवा किया, दो दिन तक बंधक बनाया, निर्वस्त्र कर पीटा

लखनऊ। कृष्णानगर क्षेत्र के पंडित खेड़ा से बुलेट सवारों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को अगवा कर लिया. फिर एक हाथ में न्यूड होकर मोबाइल में उसका वीडियो बना लिया। दो दिन से बंधक बनाकर मोबाइल लूटा। तीसरे दिन मौका पाते ही प्रापर्टी डीलर किसी तरह वहां से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एक नामजद समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पंडित खेड़ा निवासी युवक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। उसने बताया कि वह 4 मार्च की देर शाम मोहल्ले में बैठा था. इसी बीच एक परिचित रवि प्रताप सिंह और उसके दो साथी गोली मारकर बैठ गए. उसने इशारा किया और सुनसान सड़क पर बुलाया और जबरदस्ती गोली पर बैठा दिया। शोर मचाने की धमकी दी। इसके बाद उसे एक घर के दरवाजे पर ले जाया गया। जहां पर सारे कपड़े उतार दिए गए। मोबाइल से बनाया गया वीडियो। इसके बाद उसके कपड़े उतारकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। उसे हाथ में बंधक बना लिया और दो दिन तक लगातार पीटता रहा।

तीसरे दिन उसे किसी तरह मौका मिला और वह वहां से भाग गया। रास्ते में मेरी मुलाकात एक परिचित मेवालालाल से हुई। जब उससे मदद मांगी तो उसने इलाके में स्थित मेरे मामा की दुकान पर गिरा दिया। वहां से उसकी हालत सामान्य होने पर वह घर पहुंचा। फिर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर कृष्णानगर आलोक कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी रवि प्रताप सिंह व उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रापर्टी डीलर व रवि प्रताप व दो अन्य एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने को लेकर उनके बीच मारपीट हो गई।