President Droupadi Murmu to inaugurate first Uttar Pradesh international Trade Show

इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज आज, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी शुभारंभ

President Droupadi Murmu to inaugurate first Uttar Pradesh international Trade Show

President Droupadi Murmu to inaugurate first Uttar Pradesh International Trade Show

लखनऊ, 21 सितंबर: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के माध्यम से ग्रेटर नोएडा का इंडिया एक्सपो मार्ट उत्तर प्रदेश की समृद्धि की झलक दिखाने को तैयार है। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस आयोजन का शुभारंभ करेंगी।

कनाडा के लिए भारत सरकार का Alert; भारतीय नागरिकों के लिए जारी की गई यह एडवाइजरी, स्थिति ज्यादा खराब...

 इस आयोजन के माध्यम से 2000 से ज्यादा एग्जिबिटर्स अपने उत्पादों को देश और दुनिया के उद्यमियों, एक्सपोर्टर्स के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इनमें ओडीओपी से लेकर हेल्थकेयर, फूड प्रॉसेसिंग, फार्मा, डेयरी,इलेक्ट्रॉनिक्स, ई-कॉमर्स समेत तमाम सेक्टर्स शामिल होंगे। साथ ही,उत्तर प्रदेश के कई विभाग भी अपने स्टॉल के माध्यम से प्रदेश की क्षमता और विकास का रोडमैप प्रदर्शित करेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बताया कि उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 अपनी तरह का अनोखा और पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो है। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सहयोग से विभिन्न दूतावासों से इस शो के लिए संपर्क किया गया। इसी का परिणाम है कि करीब 60 देशों से 500 बायर्स शामिल होने आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 एक बड़ा मंच साबित होगा। इसमें सम्मिलित होने के लिए 500 से अधिक बॉयर्स, 2000 से अधिक एक्जिबिटर्स आ रहे हैं। जबकि 60 हजार से अधिक बी टू बी रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगी। यह कार्यक्रम शाम को 4 बजे से 5.15 बजे तक चलेगा, इसमें सिर्फ आमंत्रित लोग ही सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम में एग्जिबिटर के साथ आए लोग या जनरल पास वाले लोगों को सम्मिलित होने की अनुमति नहीं होगी।

दूसरे दिन सुबह 11.30 से 12.30 बजे तक इनवेस्ट यूपी, यूपीसीडा, जीनीडा, यीडा और नोएडा अथॉरिटी के सेशन आयोजित होंगे। 2 से 3 बजे तक फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्टर्स ऑर्गनाइजेशन का सेशन होगा, जबकि 3 से 4 बजे तक इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (इरडा) का सेशन होगा।

तीसरे दिन 23 सितंबर को सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक एकेटीयू का सेशन होगा तो 12.30 से 1.30 बजे तक विभिन्न एकेडमीज (शारदा, गौतमबुद्ध और शिव नादर यूनिवर्सिटी) के सेशन होंगे। वहीं 2.30 बजे से 4 बजे तक लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन और टाइम मैनेजमेंट (मुंबई डिब्बावाला) का सेशन होगा।

चौथे दिन 24 सितंबर को 11.30 बजे से 12.30 बजे तक यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लि. और शाम 6.30 से 7.30 बजे तक एनआईएफटी, रायबरेली और खादी डिपाॅर्टमेंट की ओर से फैशन शो आयोजित होगा। अंतिम दिन यानी 25 सितंबर को अवार्ड्स और वेलेडिक्ट्री सेशन का आयोजन होगा, इसमें सिर्फ आमंत्रित लोग ही सम्मिलित होंगे।

इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रतिदिन शाम 6 से 8 बजे के बीच हॉल नंबर 4 में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन होगा, इसमें नामचीन कलाकार प्रस्तुति देंगे। पहले दिन जुगलबंदी और सूफी गायन होगा। दूसरे दिन रिद्धम रासरंग, सुगम संगीत, 'अनुनाद' द म्यूजिकल बैंड की प्रस्तुति होगी। तीसरे दिन राम गान, लोक गायन और श्री राधा माधव बैलेट डांस होगा। चौथे दिन हॉल नंबर 14 में रामायण पर आधारित कथक डांस ड्रामा होगा, जबकि अंतिम दिन शाम 5.30 बजे से 7.30 बजे तक शिव तांडव और सिंगिंग परफॉर्मेंस का आयोजन किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, कॉम्प्लेक्स के कई और हिस्सों में कल्चरल परफॉर्मेंसेस होंगी। इसमें मुंबई डिब्बावाला समेत प्रदेश सरकार के कई विभाग और संस्थाएं विभिन्न सेशंस के माध्यम से बिजनेस गतिविधियों को लेकर चर्चा करेंगे। इंटरनेशनल ट्रेड शो में 11 बजे से 3 बजे तक बिजनेस आवर्स रहेगा, जबकि इसके बाद 3 बजे से लेकर रात 8 बजे तक यह आम पब्लिक के लिए खुला रहेगा। आम पब्लिक का इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रवेश निशुल्क रहेगा। यूपीआईटीएस में 44 एग्जिबिटर कैटेगरीज के तहत प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

इनमें ओडीओपी, एग्रीकल्चर एंड हॉर्टीकल्चर, एनीमल हस्बैंड्री, फिशरीज, डेयरी डिपाॅर्टमेंट, एसोसिएशन-फोरम, ऑटोमोबाइल-ईवी-आटो कंपोनेंट्स, बेवरेज इंडस्ट्री, ई कॉमर्स, एफएमसीजी, फूड प्रॉसेसिंग, फर्नीचर, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट्स एंड टेक्सटाइल, हेल्थकेयर, प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग और रिन्यूबल एनर्जी समेत कई अन्य कैटेगरीज शामिल हैं।