President Draupadi Murmu will come to Varanasi today

Varanasi News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज आएंगी वाराणसी, घर से निकलने से पहले देखें रूट डायवर्जन

President Draupadi Murmu will come to Varanasi today

President Draupadi Murmu

वाराणसी। President In Varanasi राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को एक दिवसीय काशी यात्रा पर आएंगी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति का एयरपोर्ट पर अगवानी करेंगे। प्रोटोकाल के मुताबिक राष्ट्रपति 13 फरवरी को दोपहर तीन बजे के करीब लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा पर उतरेंगी। राज्यपाल व मुख्यमंत्री लखनऊ से चलकर यहां कुछ देर पहले ही एयरपोर्ट पर आ जाएंगे व राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। राष्ट्रपति कार से सबसे पहले काल भैरव मंदिर जाएंगी।

 

दर्शन-पूजन के बाद श्रीकाशी विश्वनाथधाम पहुंचेंगी। बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेकने के बाद बाद गंगा आरती देखेंगी। इसके बाद कार से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचकर देर शाम लगभग सात बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी। राज्यपाल व मुख्यमंत्री राष्ट्रपति की विदाई के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। दूसरी तरफ राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

 

सोमवार को राष्ट्रपति मुर्मु का प्रथम आगमन होगा। एयरपोर्ट से लेकर गंगा घाट तक बैरिकेडिंग की गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। छतों पर भी सशस्त्र पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। गैर जिलों से भी बड़ी संख्या में फोर्स मंगाई गई है। सुरक्षा की कमान आठ आइपीएस संभालेंगे। सभी की ड्यूटी अलग-अलग स्थानों पर लगाई गई है। इसके साथ ही राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होने वाले अराजपत्रित पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी के बारे में पुलिस लाइन में जानकारी दी गई।

 

बता दें क‍ि सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देने में रव‍िवार देर रात तक अधिकारी जुटे रहे। राष्ट्रपति का काफिला जिस मार्ग से गुजरेगा, उस पर यातायात 15 मिनट पहले रोक दिया जाएगा। करीब 450 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल, 80 उपनिरीक्षक, 26 डिप्टी एसपी व 16 एएसपी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। नौसेना के साथ जल पुलिस, पीएसी बाढ़ राहत दल व एनडीआरएफ के जवान दशाश्वमेध घाट पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। अग्निशमन, बम निरोधक दस्ते के साथ डाग स्क्वाड भी रहेगा। सादे कपड़े में भी जवानों की तैनाती की गई है।