वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद इंडियन ड्रेसिंग रूम में गए PM नरेंद्र मोदी, ऐसे बढ़ाया हौसला

वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद इंडियन ड्रेसिंग रूम में गए PM नरेंद्र मोदी, ऐसे बढ़ाया हौसला

Narendra Modi in Team India Dressing Room

Narendra Modi in Team India Dressing Room

अहमदाबाद: Narendra Modi in Team India Dressing Room: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के दो रन लेते ही करोड़ों भारतीयों का सपना टूट गया। हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी। कप्तान रोहित शर्मा तो तुरंत ही ड्रेसिंग रूम के अंदर चले गए। मोहम्मद सिराज मैदान पर ही रोने लगे थे। इस मैच को देखने के लिए भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद पहुंचे थे। पीएम के नाम पर ही स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम भी रखा गया है।

हार के बाद ड्रेसिंग रूम गए पीएम

अहमदाबाद में विश्व कप 2023 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। पीएम मोदी ने खिलाड़ी के पास पहुंचकर उनका दर्द शेयर किया और उन्हें प्रेरित करने की कोशिश की। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मोदी के साथ फोटो शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं लेकिन हमारे लोगों का सपोर्ट हमें आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल ड्रेसिंग रूम का आना विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।'

नरेंद्र मोदी ने दो ट्वीट किए

वर्ल्ड कप फाइनल के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप में आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेले और देश को गौरवांवित किया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।’ ऑस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, ‘विश्व कप में शानदार जीत पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई! पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा जिसका समापन शानदार जीत के साथ हुआ। ट्रेविस हेड को आज उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई।’

पीएम ने ही दी थी ट्रॉफी

वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नरेंद्र मोदी ने ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को दी। मैच खत्म होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री स्टेडियम में पहुंचे थे। उन्होंने दर्शकों के बीच में बैठकर मैच देखा। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया की उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी थे।

यह पढ़ें:

वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की इन गलतियों की वजह से हुई हार, जानें क्या है फैक्टर्स; पढ़ें पूरी खबर

ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वनडे वर्ल्ड कप, फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 रन का लक्ष्य, कोहली-राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी