8वीं वंदे भारत ट्रेन को आज हरी झंड़ी दिखाएंगे PM Modi, दो तेलुगु भाषी राज्यों को जोड़ेगी

8वीं वंदे भारत ट्रेन को आज हरी झंड़ी दिखाएंगे PM Modi, दो तेलुगु भाषी राज्यों को जोड़ेगी

Vande Bharat Express

Vande Bharat Express

सिकंदराबाद. Vande Bharat Express: आज तेलंगाना को वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के रूप में बड़ा तोहफा मिलने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 15 जनवरी को 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिकंदराबाद (Secunderabad) को विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw), केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी G Kishan Reddy और तेलंगाना की राज्यपाल टी सौंदर्यराजन (T Soundararajan) सिकंदराबाद स्टेशन पर मौजूद रहेंगे.

वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘मैं इस विश्व स्तरीय ट्रेन को उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं जो इन दो तेलुगु भाषी लोगों को जोड़ेगी. बता दें कि सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच की दूरी को यह ट्रेन करीब 8 घंटे में तय करेगी. रेलवे के अनुसार इस नई ट्रेन का परिचालन 16 जनवरी से शुरू होगा, हालांकि बुकिंग शनिवार से ही शुरू हो चुकी है.

ट्रेन में 14 एसी कोच है, साथ ही 1,128 यात्री इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे. भारतीय रेलवे ने बताया कि रेलवे की ओर से शुरू की गई यह 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. यह लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए तेलुगू भाषी राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली पहली ट्रेन होगी. इसका ठहराव आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा स्टेशनों पर और तेलंगाना में खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर होगा.

मालूम हो कि वंदे भारत एक्सप्रेस को स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है और यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसके साथ ही यह रेल यात्रियों को तेज, अधिक आरामदायक और अधिक सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी. यह ट्रेन 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. सभी वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित हैं और इनमें ऑटोमैटिक दरवाजे हैं.

यह पढ़ें:

राहुल गांधी ने पार कर लिया मील का पत्थर, लेकिन 'यात्रा' अभी बाकी है

Supreme Court: नाबालिग मुस्लिम को शादी की इजाजत देने के फैसले पर एससी की टिप्पणी, देखें क्या कहा

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने भारत में अपने ईवी के सफर की शुरूआत की