पीएम मोदी ने सीएम धामी से 01 मई को नई दिल्ली में की मुलाकात, इंवेस्टर समिट में न्यौता समिट समेत इन मुद्दों पर हुई बात

पीएम मोदी ने सीएम धामी से 01 मई को नई दिल्ली में की मुलाकात, इंवेस्टर समिट में न्यौता समिट समेत इन मुद्दों पर हुई बात

Cm Dhami Delhi Visit

Cm Dhami Delhi Visit

देहरादून: Cm Dhami Delhi Visit: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सोमवार को दिल्‍ली दौरे पर रहे। वह रविवार देर शाम दिल्ली पहुंचे। सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की। वहीं मुख्‍यमंत्री की आज राज्य में हवाई सेवाओं को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को श्री केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ धाम का प्रसाद, गंगा तुलसी, गंगोत्री यमुनोत्री, अलकनंदा और मंदाकिनी का गंगाजल के साथ ही रुद्राक्ष की माला भी भेंट की।

डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विकास से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) की व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं। जोशीमठ में केंद्र सरकार के सहयोग से राहत कार्य किए जा रहे हैं। वहां स्थिति सामान्य है। प्रधानंमत्री ने जोशिमठ के संदर्भ में केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से माह अक्टूबर/नवम्बर 2023 में राज्य में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन के लिए समय दिए जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने मानसखण्ड के अन्तर्गत जागेश्वर धाम, आदि कैलाश / पार्वती सरोवर / ओम पर्वत के दर्शन, लोहाघाट में मायावाती आश्रम की यात्रा के साथ ही सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में जनसम्बोधन एवं विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के लिए आने का भी प्रधानमंत्री से आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने नैनी सैनी एयरपोर्ट का महानिदेशक नागरिक उड्डयन से लाइसेंस नवीनीकरण, एनटीआरओ से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलवाए जाने का अनुरोध किया। देहरादून-पिथौरागढ़ - हिण्डन वायु सेवा और देहरादून हल्द्वानी- पिथौरागढ़ अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा के सुचारू संचालन के लिए संबंधित को निर्देशित करने का आग्रह किया।

यह पढ़ें:

नैनीताल हाईकोर्ट में तीन नए जजों का हुआ शपथ ग्रहण, न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर हुई आठ

अरे बाप रे! इतना भयानक गुस्सा; जंगल से निकला बाघ, सड़क से गुजर रहे लोगों पर टूट पड़ा, यह VIDEO आपको डरा देगा

केदारनाथ धाम के यात्रियों के लिए अहम सूचना; यात्रा को लेकर यह गाइडलाइन जारी हुई, जरूर पढ़ लें, वरना आ सकती है परेशानी