Now Non Resident Indians can also make Aadhaar card just have to follow these rules

अब Non Resident Indian भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, बस फॉलो करने होंगे ये नियम 

Now Non Resident Indians can also make Aadhaar card just have to follow these rules

Now Non Resident Indians can also make Aadhaar card just have to follow these rules

Aadhaar For Resident Foreigners: आधार कार्ड का इस्तेमाल भारत में लगभग हर जरूरी काम के लिए किया जाता है। अगर आप सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना का लाभ लना चाहते है, तो आपके पास आधार कार्ड रहना बहुत जरुरी है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्‍या कोई अनिवासी भारतीय यानी NRI भी आधार कार्ड बनवा सकता है? तो आज हम आपको इस जवाब बताएंगे। 

जानिए क्या है नियम
UIDAI
के अनुसार, लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) डाक्यूमेंट होल्डर भी आधार प्राप्त कर सकते हैं, बशर्ते कि वे आवेदन की तारीख से 182 दिनों या उससे अधिक समय तक भारत में रुके हों। नॉन रेजिडेंट इंडियन (NRI) यानी प्रवासी भारतीय जो लोग भारत में आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं उनके पास भारत का वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए। यह पासपोर्ट एड्रेस प्रूफ के रूप में यूज किया जा सकता है। इसके साथ ही ध्यान रखने वाली बात ये है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए आपके पास भारतीय नंबर होना आवश्यक है। इसके साथ ही ईमेल आईडी की जरूरत भी आपको पड़ेगी। 

aadhaar: UIDAI Aadhaar: How NRI can get Aadhaar card after arriving in  India - The Economic Times

जानें नियम और जरूरी डाक्यूमेंट्स
1. आवेदन से पहले  निवासी विदेशी को आधार फॉर्म भरना होगा।
2. यह फॉर्म सामान्य आधार फॉर्म से थोड़ा अलग होता है।
3. इसके साथ ही आपको अपना वैलिड इंडियन पासपोर्ट भी कैरी करना होगा।
 4. फॉर्म में मांगी सभी जानकारी को फील करने के बाद अपना ई-मेल आईडी फिल करना होगा।
5. आधार केंद्र में आपको बायोमेट्रिक डिटेल्स सबमिट करना होगा।
6. आधार केंद्र में आपको 14 नंबर का एक Enrolment ID मिलेगा।
7. इससे आप अपने आधार के स्टेट को आसानी से चेक कर सकते हैं।