National Integration Day: उत्‍तर रेलवे ने राष्‍ट्रीय एकता दिवस मनाया

National Integration Day: उत्‍तर रेलवे ने राष्‍ट्रीय एकता दिवस मनाया

National Integration Day

National Integration Day

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्‍ट्रीय एकता की शपथ दिलाई
मिल-जुलकर रहने और समाज के उत्‍थान के प्रति जागरूकता उत्‍पन्‍न करने के लिए ‘’रन फॉर यूनिटी’’ का आयोजन किया 
      अखण्‍ड भारत के शिल्‍पकार भारत रत्‍न सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्‍टूबर, प्रतिवर्ष राष्‍ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है । यह हमारी राष्‍ट्रीय एकता, अखण्‍डता और सुरक्षा को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक अवसर है । 
राष्‍ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम आयोजन के अवसर पर, उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल ने आज उत्‍तर रेलवे प्रधान कार्यालय और दिल्‍ली मण्‍डल के अधिकारियों और कर्मचारियों को एकता की शपथ दिलाई । कार्यक्रम का आयोजन स्‍टेट एण्‍ट्री रोड, नई दिल्‍ली पर किया गया ।  इस अवसर पर दिल्‍ली मण्‍डल के रेल प्रबंधक श्री डिम्‍पी गर्ग, अनेक वरिष्‍ठ रेल अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्‍थित थे । 
इस अवसर पर दिल्‍ली मण्‍डल की रेल सुरक्षा बल टीम ने एक औपचारिक परेड का भी आयोजन किया । मिल-जुलकर रहने और समाज का उत्‍थान करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ‘’रन फॉर यूनिटी’’ का भी आयोजन किया गया । इसे उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल ने झण्‍डी दिखाई । इस दौड़ में उत्‍तर रेलवे प्रधान कार्यालय और दिल्‍ली मण्‍डल के लगभग 300 अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया । यह दौड़ स्‍टेट एण्‍ट्री रोड, कनॉट प्‍लेस इनर सर्कल से शुरू होकर वापस स्‍टेट एण्‍ट्री रोड आई । 
भारत की एकता और अखंडता की शक्‍ति को दर्शाते हुए, 'सरदार पटेल-एकीकरण के वास्तुकार' पर आधारित एक प्रदर्शनी दिल्ली मंडल के (नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों सहित) नौ महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल रूप से प्रदर्शित की जा रही है।