Big update about all-rounder Ravindra Jadeja: भारत के लिए राहत की खबर, कोच राहुल द्रविड़ ने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Big update about all-rounder Ravindra Jadeja: भारत के लिए राहत की खबर, कोच राहुल द्रविड़ ने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Big update about all-rounder Ravindra Jadeja

Big update about all-rounder Ravindra Jadeja: भारत के लिए राहत की खबर, कोच राहुल द्रविड़ ने स्टार ऑल

दुबई। Big update about all-rounder Ravindra Jadeja: पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया(Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) ने रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) के बारे में कहा कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 से अभी बाहर नहीं हुए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022(T20 world cup 2022) का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होना है और इसमें वक्त है। राहुल द्रविड़ ने प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जडेजा के घुटने में इंजरी है और वो इसकी वजह से एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में अभी समय है और हम उन्हें बाहर नहीं मान सकते। वो मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और मैं उन्हें अभी बाहर नहीं मान रहा हूं हालांकि इस पर काफी बातचीत के बाद ही तस्वीर साफ हो सकती है। 

बड़ा प्रदर्शन करने को बेताब हैं कोहली

राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमारा मकसद एक ऐसी टीम बनाने पर है जो किसी भी कंडीशन में खेल सके। हमारा फोकस अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच पर है। हमारे पास एक अच्छी गेंदबाजी यूनिट है और सभी कुछ अच्छा हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। विराट कोहली के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी खिलाड़ियों से क्या बात होती है इसके बारे में मैं नहीं बता सकता, लेकिन पिछले मैच में हांगकांग के खिलाफ उन्होंने काफी अच्छा खेला था। विराट कोहली बड़ा प्रदर्शन करने को बेताब हैं और मैं खुश हूं कि उन्होंने अच्छा किया। ये इस बारे में नहीं है कि वो कितना रन बनाते हैं बल्कि इस बारे में है कि वो टीम की जीत में कितना सहयोग कर पाते हैं। 

वर्ल्ड कप के लिए की जा रही है खास तैयारी

राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हुए कहा कि इसके लिए हम बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहे हैं साथ ही खिलाड़ियों का बड़ा पूल तैयार कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि हमें हर नंबर के खिलाड़ी के लिए एक बैकअप प्लेयर मिल जाए जिससे कि अगर वो खिलाड़ी इंजर्ड हो जाए तो उनकी कमी ना खले। हम काफी लकी हैं कि टीम इंडिया के पास खिलाड़ियों की कमी नहीं है। वहीं एशिया कप के बारे में उन्होंने कहा कि हम यहां पर अपना बेस्ट देते हुए अच्छी क्रिकेट खेलने आए हैं और इस टूर्नामेंट के लिए किसी तरह का वर्कलोड नहीं है। 

पाकिस्तान के खिलाफ कैसी हो प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान के खिलाफ अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए सुखद सिरदर्दी है। हमारे पास हर नंबर के लिए बैकअप है और कुछ अच्छे खिलाड़ी टीम में नहीं हैं। जो खिलाड़ी टीम में होना डिजर्व करते हैं, लेकिन हमारे साथ नहीं है उनके साथ हमारी बात होती है और उन्हें भी पता है कि टीम में कितने खिलाड़ी हो सकते हैं। जो टीम में नहीं हैं उनकी क्षमता पर कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम अच्छी है, लेकिन हमें इस तरह के गेम की जरूरत है जिससे कि हम खुद को इम्प्रूव कर सकें।