New SP in Mohali Rural: मोहाली ग्रामीण के SP का चार्ज अब इस अफसर के हाथ, कुर्सी पर बैठते ही जारी की यह चेतावनी

New SP in Mohali Rural: मोहाली ग्रामीण के SP का चार्ज अब इस अफसर के हाथ, कुर्सी पर बैठते ही जारी की यह चेतावनी

New SP in Mohali Rural

New SP in Mohali Rural

New SP in Mohali Rural : मोहाली ग्रामीण के SP का चार्ज अब एक नए अफसर के हाथ में आ गया है| बतादें कि, नवरीत सिंह विर्क ने मोहाली ग्रामीण के SP का चार्ज संभाला है| नवरीत सिंह विर्क इससे पहले फतेहगढ साहिब मे ́एसपी के पद पर तैनात थे| फिलहाल, मोहाली ग्रामीण के SP का चार्ज संभालते ही नवरीत सिंह विर्क एक्शन में नजर आ रहे हैं| विर्क ने सख्त चेतावनी जारी की है|

नशे पर लगाएंगे लगाम...

नवरीत सिंह विर्क ने कहा कि एरिया में नशे के कारोबार पर पुलिस का सख्त एक्शन होगा| किसी भी कीमत पर नशे को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा| जो भी इस कारोबार में लिप्त पाया जाएगा उसपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी| विर्क ने लोगों से अपील भी की है कि अगर वह नशे का कारोबार होता देखें या उन्हें कोई भी इस कड़ी में संदिध व्यक्ति मिले तो वह पुलिस को जरूर सूचित करें| इसके अलावा अगर लोगों को किसी पर आपराधिक तत्व होने का संदेह हो तो भी पुलिस को सूचना देने से पीछे नहीं हटें| पुलिस लोगों का नाम गुप्त रखते हुए अपनी कार्रवाई को अंजाम देगी|

नशे के दलदल से लोगों को बाहर लाया जायेगा...

इसके आलावा नवरीत सिंह विर्क ने कहा कि यूथ नशे के दलदल में फसंता जा रहा है| पुलिस का प्रयास रहेगा कि नौजवानों को नशे से कैसे दूर किया जाए| इनका नशा कैसे छुड़वाया जाए| नशा मुक्ति केंद्र इस ओर सहायक होंगे| बरहाल, नौजवानों को नशे में तबाह नहीं होने दिया जाएगा| नवरीत सिंह विर्क ने कहा कि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और मोहाली के एसएसपी विवेक शील सोनी के दिशा-निर्देशानुसार मोहाली में लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन रखने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी|

रिपोर्ट- सागर पाहवा