कालका में हिमाचल भवन निर्माण की जरूरत: मनवीर

कालका में हिमाचल भवन निर्माण की जरूरत: मनवीर

Construction of Himachal Bhawan

Construction of Himachal Bhawan

तरक्की वहीं करते है जो अपना पिछोकड नहीं भूलते: 1 कालका

अर्थ प्रकाश/ हरजीत सिंह ‌जग्गी
कालका, 6 नवंबर (जग्गी) Construction of Himachal Bhawan: 
हिमाचल कल्याण सभा कालका द्वारा रेलवे सामुदायिक भवन कालका में हिम मिलन वार्षिक उत्सव का आयोजित किया गया।  मुख्य अतिथि के रूप में  मनवीर कौर गिल ने शिरकत की। 

 उन्होंने कहा कि हिमाचल कल्याण सभा बुद्धजीवियों की सभा है और पार्टी से ऊपर उठकर वह  इस सभा से जुड़ी हैं। कालका वासी भी हिमाचल कल्याण सभा का बड़ा सम्मान करते है। उन्होंने कहा कि वहीं सभा तरक्की करती है, जो अपना पिछला बचोकड़ नहीं भूलती और हिमाचल कल्याण सभा उसका एक उदाहरण है। 

मनवीर कौर गिल ने कहा कि इस सभा के सभी प्रतिनिधि एक जुट हो कर संगठन को पूरी निष्ठा के साथ अग्रसर करते हुए अपनी एक पहचान कायम कर रहे हैं। मैं (मनवीर) आपकी बेटी के रूप में और आपकी बहन रूप में इस सभा के साथ जुड़ी रहूंगी। गिल ने अपने सम्बोधन में कहा कि कालका में हिमाचल कल्याण सभा से बहुत गिनती में लोग जुड़े हुए हैं, मैं चाहूंगी कि कालका में हिमाचल भवन का निर्माण हो सके। जिससे लोगों को प्रोग्राम करने में सहुलियत मिल सके। 

   अपने सम्बोधन में मनवीर ने कहा कि कालका हलके में काफी नशा फैल रहा है और इसे दूर करने के लिए हिमाचल कल्याण सभा जैसी संस्था का साथ काफी जरूरी है ताकि हम सब मिलकर युवा वर्ग व अन्य को इस लत से छुटकारा दिलाने में अहम भूमिका निभायें।
   संबोधित करते हुए मनवीर कौर गिल ने कहा कि वह पहली बार यहां नहीं आई, बल्कि समय-समय पर हिमाचल कल्याण सभा कालका ने उनको बुलाकर उनका सम्मान किया है जिसके लिए वह उनकी आभारी हैं। 
    हिम मिलन वार्षिक उत्सव में भारी गिनती में लोगों की उपस्थिति देखी गयी।
   सभा के चेयरमैन आरएस राणा, वरिष्ठ उप चेयरमैन डॉ. पीएन शर्मा, उप चेयरमैन नवजीवन धीमान, जगबीर सिंह ठाकुर, प्रधान रविंद्र पटियाल, महासचिव सीएस राणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
आयोजकों ने अतिथियों को स्मृति चिह्न और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माता मनसा देवी बोर्ड सदस्य रेखा बाली, पार्षद उजाला बक्शी, संठीव कौशल, चरणप्रीत सिंह, विनोद शर्मा, राजा वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

यह पढ़ें:

वोल्वो बसों में वस्तुओं के अवैध परिवहन पर 6.40 लाख रुपये का जुर्माना

Himachal : सेब के साथ स्थानीय फसलों का करें समावेश, कृषि विज्ञान केंद्र किन्नौर की 18वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक

Himachal : पटाखों की बिक्री के लिए संबंधित एसडीएम से लाइसेंस लेना अनिवार्य, बिक्री के लिए चिन्हित होंगे उपयुक्त स्थल : राघव शर्मा