अगर आपको भी करनी है परिवार के साथ Kashmir की इस साल की बर्फ़बारी Enjoy तो मत भूले इन जगहों पर जाना 

अगर आपको भी करनी है परिवार के साथ Kashmir की इस साल की बर्फ़बारी Enjoy तो मत भूले इन जगहों पर जाना 

Must visit these places to enjoy the Kashmir Snowfall

Must visit these places to enjoy the Kashmir Snowfall

Kashmir Tourist Places: कुछ लोग जम्मू-कश्मीर को धरती का स्वर्ग तो कुछ मिनी स्विट्जरलैंड भी कहते है। हर साल यहां सर्दीयों के मौसम की बर्फबारी से ऊँचे पहाड़ और वादियां बर्फ की चादर ओढ़ लेती है। जो की लोगो के लिए आकर्षण पैदा करती है और यहां बहुत से लोग परिवार साथ सर्दी के छुटिया बिताने आते है। बर्फ की बूंदों से सजे ऊंचे पेड़, स्ट्रॉबेरी और सेब के खूबसूरत बगीचे और कंचन पानी वाली सुंदर झीलें, ऐसा नजारा देखकर हर किसी का मन कश्मीर में रम जाता है। कश्मीर में एक से बड़कर एक खूबसूरत जगहें हैं। अगर कश्मीर जाकर आपने इन जगहों की सैर नहीं की तो आपका कश्मीर जाना बेकार है अगर बर्फबारी के इस मौसम में आप कश्मीर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन खूबसूरत जगहों के बारे में जानना जरूरी है।  

झेलम नदी का नज़ारा 
झेलम नदी के तट पर बसा श्रीनगर बेहद खूबसूरत है। डल झील और मुगल गार्डन कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगहों में से हैं। श्रीनगर में डल झील के भीतर शिकारा की सैर कर सकते हैं। इसके अलावा यहां झील के भीतर बाजार भी लगता है। 

Dal Lake | , India | Attractions - Lonely Planet

पहलगाम है स्वर्ग जैसा 
कश्मीर में पहलगाम स्वर्ग की तरह खूबसूरत मन जाता है। यहां बर्फीले पहाड़, फूलों के बाग और ठंडी झीलों के सुंदर नजारे टूरिस्ट्स को पहलगाम की ओर खींचते हैं। पहलगाम कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगहो में से है। तो जब भी आप कश्मीर जाएं तो पहलगाम के नज़ारे जरूर देखें। 

Photoshoot In Pahalgam

गुलमर्ग की खूबसूरत घाटियां 
कश्मीर में गुलमर्ग का नजार देखकर ऐसा लगता है जैसे कुदरत ने अपनी सारी खूबसूरती एक ही जगह पर भेज दी हो। चारों ओर बर्फीले पहाड़, गुलमर्ग की सुंदर घाटियां और हरे-भरे जंगल इस जगह को खूबसूरत बनाते हैं। ऐसे ही पटनीटॉप कश्मीर के बेस्ट टूरिस्ट जगहों में से है। पटनीटॉप में सर्दियों के मौसम में जोरदार बर्फबारी होती है। यहां का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है।  

With hotels booked till April, Gulmarg is one of the hottest tourist  destinations in India | Times of India Travel