Mata Vaishno Devi Dham| वैष्णो देवी धाम में पहनावे को लेकर खास आदेश जारी, श्राइन बोर्ड का इन कपड़ों पर प्रतिबंध

वैष्णो देवी धाम में पहनावे को लेकर बड़ा आदेश; क्या पहनना है और क्या नहीं? श्राइन बोर्ड का इन कपड़ों पर प्रतिबंध

Mata Vaishno Devi Dham Dress Code Update SHRINE BOARD

Mata Vaishno Devi Dham Dress Code Update SHRINE BOARD

Mata Vaishno Devi Dham: 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुवात हो रही है। नवरात्र के नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। इस बीच सभी देवी मंदिरों और तीर्थस्थलों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने वाली है। जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ कई अन्य जरूरी तैयारियां की गईं हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के धाम में एक बड़ा आदेश जारी हुआ है। जारी आदेश श्रद्धालुओं के पहनावे को लेकर है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SHRI MATA VAISHNO DEVI SHRINE BOARD) की तरफ से श्रद्धालुओं को शालीन वस्त्र ही पहनकर आने का आदेश दिया गया है। वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। जिसके मुताबिक, धाम में आने और माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए शालीन वस्त्र पहनना श्रद्धालुओं के लिए अनिवार्य होगा। वह छोटे कपड़े, निक्कर, कैप्री, टी-शर्ट और फटे जीन्स में दर्शन नहीं कर सकेंगे।

धाम में जागरुकता के लिए बोर्ड लगाए गए

पहनावे को लेकर वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने धाम के अंदर जागरुकत बोर्ड भी लगाए हैं। जिनमें यह सूचना दी जा रही है श्रद्धालुओं को क्या पहनकर आना है और क्या नहीं। श्राइन बोर्ड प्रशासन ने अपने आदेश साफ कहा है कि अगर श्रद्धालु आदेश की पालना नहीं करते हैं तो फिर उन्हें दर्शन करने की अनुमति विशेष रूप से नहीं दी जाएगी और न ही ऐसे श्रद्धालुओं को माता की दिव्य अटका आरती में शामिल किया जाएगा।

Mata Vaishno Devi Dham
Mata Vaishno Devi Dham

 

माता वैष्णो देवी करती हैं चमत्कार

जम्मू के कटरा में त्रिकुट पर्वत पर विराजमान माता वैष्णो देवी की महिमा धन्य है। माता के दर्शन करने के लिए मुश्किल रस्तों से गुजरना पड़ता है। ऊंची चढ़ाई श्रद्धालुओं को पस्त कर देती है। लेकिन फिर श्रद्धालु भारी से भारी संख्या में माता के धाम पहुँचते हैं। हर कोई माता वैष्णो देवी धाम जाकर मैया के दर्शन कर आशीर्वाद पाना चाहता है, पर माता हर किसी को अपने पास नहीं बुलातीं। जिन्हें बुलावा आता है वही मां के पास जा पाता है। फिलहाल माता वैष्णो देवी जाकर मां के दर्शन करने की उत्सुकता और उमंग लोगों में बहुत रहती है। यही कारण है कि हर दिन हजारों की तादाद में लोग माता वैष्णो देवी धाम पहुंचते हैं और श्राइन बोर्ड के नियमों के साथ माता के दर्शन के लिए यात्रा शुरू करते हैं। माता वैष्णो देवी भी सबकी मुरादें पूरी करती हैं, उनके दुःख-दर्द दूर करती हैं।

Mata Vaishno Devi Dham
Mata Vaishno Devi Dham

 

जगन्नाथ मंदिर में जारी हुआ है ड्रेस कोड

माता वैष्णो देवी धाम से पहले उड़ीशा के जगन्नाथ मंदिर में भी ड्रेस कोड जारी किया गया है। कहा जा रहा है कि, 1 जनवरी से ड्रेस कोड लागू कर दिया जाएगा। ड्रेस कोड के मुताबिक, फटे जीन्स, स्कर्ट और स्लीवलेस कपड़े में एंट्री नहीं मिलेगी। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि, असभ्य कपड़ों से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती है।