अमरोहा: कांवड़ियों की पुलिस से जमकर नोकझोंक, चार घंटे लगा रहा जाम, सिपाही पर राइफल तानने का आरोप

अमरोहा: कांवड़ियों की पुलिस से जमकर नोकझोंक, चार घंटे लगा रहा जाम, सिपाही पर राइफल तानने का आरोप

Constable points rifle on Shiv devotee

Constable points rifle on Shiv devotee

अमरोहा: Constable points rifle on Shiv devotee: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शिवभक्त और पुलिस प्रशासन आमने-सामने हो गया। आरोप है कि कांवड़ यात्रा के दौरान व्यवस्था बनाने में जुटे एक सिपाही ने एक शिवभक्त पर रायफल तान दी। यह बात पूरे कांवड़ियों में आग की तरह फैली और सभी में आक्रोश पनप गया। हंगामा और जाम लगने की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।

सिपाही पर लगे आरोप के कारण पुलिस भी सकते में आ गई। शिवभक्तों के जत्थे का नेतृत्व कर रहे सैदनगली के व्यापारी नेता शुभनीत उर्फ पंचू अग्रवाल सड़क पर धरना देकर बैठ गए। करीब तीन घंटे तक मार्ग पर जाम लगा रहा। इस बीच सीओ श्वेताभ भास्कर के नेतृत्व में पुलिस उन्हें मनाने का प्रयास करती रही, लेकिन वे सभी सिपाही के निलंबन पर अड़ गए।

सड़क पर बैठ गए कांवड़िए (Kanwariyas sat on the road)

जानकारी के मुताबिक, सावन के आखिरी सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए सैदनगली क्षेत्र के कावड़िये रविवार को बृजघाट से गंगा जल लेकर लौट रहे थे। शाम करीब छह बजे काविड़यों का जत्था हसनपुर-संभल मार्ग पर उझारी में सिंडिकेट बैंक के सामने पहुंचा। 

आरोप है कि व्यवस्था बनाने में जुटे एक पुलिस कांस्टेबल ने एक कावड़िए को डांटते हुए राइफल तान दी। यह खबर फैलते ही यात्रा वहीं रोककर कावड़िये सड़क पर धरना देकर बैठ गए। करीब छह बजे से उझारी में जाम लगा दिया। 

एएसपी के दखल के बाद शांत हुआ मामला (The matter calmed down after ASP's intervention)

मामला बढ़ने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह व एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कांस्टेबल पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, लेकिन कांवड़िये कांस्टेबल को सस्पेंड करने की मांग पर अड़ गए। सर्किल का पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात कर दिया गया। 

बाद में आला अधिकारियों से दिशा निर्देश मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने सिपाही विक्रांत को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद शिव भक्तों ने रात लगभग 11 बजे जाम खोल दिया है। सीओ श्वेताभ भास्कर ने सिपाही को निलंबित किए जाने की पुष्टि की है।

यह पढ़ें:

सीएम योगी का फैसला: स्वदेशी गाय की खरीद पर परिवहन और बीमा का खर्च उठाएगी यूपी सरकार, 80 हजार तक की मिलेगी मदद

पति की इस हरकत से तंग थी पत्नी, सुपारी देकर कुल्हाड़ी से कटवा दिया गला

चाची कलुआ संग कर रही थी गंदा काम: पति काम पर गया, पत्नी ने प्रेमी को बुला लिया घर; बच्ची ने देखा तो ले ली जान