बस 13 रन और विराट कोहली छोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर को पीछे, खत्म होगा 5 साल का इंतजार

बस 13 रन और विराट कोहली छोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर को पीछे, खत्म होगा 5 साल का इंतजार

Virat Kohli 500 International Match Records

Virat Kohli 500 International Match Records

नई दिल्ली। Virat Kohli 500 International Match Records: वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरा टेस्ट मैच खेलने के साथ ही विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट आफ स्पेन में खेला जा रहा 100वां टेस्ट मैच कोहली का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है। वह 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी के नाम ये उपलब्धि दर्ज है।

धोनी की कप्तानी में अगस्त 2008 में दांबुला में श्रीलंका के विरुद्ध वनडे से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने वाले विराट ने काफी लंबा रास्ता तय किया है। विराट ने 111 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे इतिहास में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। वनडे में विराट के नाम 274 मैचों में 12898 रन हैं, जिसमें 46 शतक शामिल हैं।

500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी (players with 500 international matches)

  1. 664, सचिन तेंदुलकर (भारत)
  2. 652, महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
  3. 594, कुमार संगकारा (श्रीलंका)
  4. 586, सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
  5. 560, रिकी पोंटिंग (आस्ट्रेलिया)
  6. 538, महेंद्र सिंह धोनी (भारत)
  7. 524, शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
  8. 519, जैक कैलिस (द. अफ्रीका)
  9. 509, राहुल द्रविड़ (भारत)
  10. 500*, विराट कोहली (भारत)

किसने कब खेला 500वां मैच (who played 500th match when)

  • सचिन तेंदुलकर, 15 अक्टूबर 2006
  • महेला जयवर्धने, छह अगस्त, 2011
  • कुमार संगकारा, 28 मार्च, 2013
  • सनथ जयसूर्या, 18 मई, 2007
  • रिकी पोंटिंग, 3 मार्च 2010
  • महेंद्र सिंह धोनी, 6 जुलाई 2018
  • शाहिद अफरीदी, 7 मार्च 2015
  • जैक कैलिस, 30 सितंबर 2012
  • राहुल द्रविड़, 9 सितंबर 2011
  • विराट कोहली, 20 जुलाई 2023

वह एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनके नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चार हजार से ज्यादा रन हैं। टेस्ट में विराट के नाम 111 मैचों में 8555 रन हैं। 2011 में जब भारतीय टीम ने अंतिम बार वेस्टइंडीज का दौरा किया था तो राहुल द्रविड़ और कोहली उस टीम का हिस्सा थे। मौजूदा टीम में विराट ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उस दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल थे।

यह पढ़ें:

पहलवान सुशील कुमार को मिली अंतरिम जमानत, हत्या के मामले में हुई थी जेल 

जसप्रीत बुमराह की वापसी पर फिर संशय के बादल, आयरलैंड दौरे को लेकर सेलेक्टर्स को नहीं मिली हरी झंडी

पुरुष इमर्जिंग एशिया कप 2023 में बुधवार को भारत A का सामना पाकिस्तान A से होगा