Jaipur-Chandigarh Vande Bharat Express To Begin Service Soon

राजस्थान को मिलेगी चौथी वंदे भारत ट्रेन, जयपुर-चंडीगढ़ के बीच चलेगी

Jaipur-Chandigarh Vande Bharat Express To Begin Service Soon

Jaipur-Chandigarh Vande Bharat Express To Begin Service Soon

Jaipur-Chandigarh Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे ने राजस्थान के लिए चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की है, जो जयपुर से चंडीगढ़ के बीच चलेगी। हालांकि शुरुआत की तारीख और किराए पर आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, रेलवे सूत्रों ने कहा कि सेवा जल्द ही शुरू हो सकती है। उन्होंने कहा कि चौथी वंदे भारत उन तीन से अलग होगी जो पहले से ही राजस्थान में सेवा में हैं।

जयपुर और चंडीगढ़ को जोड़ने वाली राजस्थान की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस
पिछले कुछ समय से अंबाला मंडल में चंडीगढ़-जयपुर रेल ट्रैक पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की मांग की जा रही है। नई ट्रेन चलने से न सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि सुविधा भी बढ़ेगी।

जानें वंदे भारत एक्सप्रेस: किराया, समय 
जयपुर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने की आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने रेलवे सूत्रों के हवाले से कहा कि सेवाएं जल्द ही शुरू हो सकती हैं और किराए की घोषणा जल्द ही की जाएगी। जयपुर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस का समय अभी तय नहीं हुआ है।