India's sixth win, England lost after 20 years

विश्व कप: भारत की लगातार छठी जीत, इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया

India's sixth win, England lost after 20 years

India's sixth win, England lost after 20 years

India's sixth win, England lost after 20 years- लखनऊ। भारत ने वनडे वल्र्ड कप 2023 में लगातार छठी जीत हासिल करते हुए इंग्लैंड को 100 रन से हराया। टीम इंडिया ने वल्र्ड कप में इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया है। टीम आखिरी बार 2003 में डरबन के मैदान पर 82 रन से जीती थी।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए। 230 रन का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इंग्लिश बैटर भारतीय गेंदबाजी के सामने लडख़ड़ाते नजर आए। मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके। जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने 3 बैटर्स को पवेलियन भेजा।

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आया भारत

इंग्लैंड को 100 रन से हराकर भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया। टीम सभी 6 मुकाबले जीतकर 12 अंकों के साथ नंबर-1 पर है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम 10वें नंबर पर ही है। टीम को 6 में से एक ही मुकाबले में जीत मिली है।

इंग्लैंड ने भारत को 229 पर रोका

सेमीफाइनल की होड़ से लगभग बाहर हो चुके इंग्लैंड ने बेहतर गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए खिताब के प्रबल दावेदार और मेजबान भारत को विश्व कप मुकाबले में रविवार को 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन पर रोक दिया।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और उसने 40 रन तक अपने शीर्ष तीन बल्लेबाज गंवा दिए।

शुभमन गिल नौ, विराट कोहली शून्य और श्रेयस अय्यर चार रन बनाकर आउट हुए। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने एक छोर संभाल कर खेलते हुए 101 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 87 रन बनाये। रोहित पांचवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 164 के स्कोर पर आउट हुए।

केएल राहुल ने 58 गेंदों में 39 और सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों में 49 रन बनाये। जसप्रीत बुमराह 16 रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने आठ और कुलदीप यादव ने नाबाद नौ रन बनाये।

एक खऱाब शुरुआत के बाद भी भारत 229 के आंकड़े तक पहुंचने में क़ामयाब रहा । पिच बिल्कुल भी आसान नहीं है। तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मदद तो है ही और स्पिन गेंदबाज़ भी बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशान कर रहे हैं। रोहित और सूर्या की बेहतरीन पारियों के कारण ही भारत एक ऐसे स्कोर पर पहुंच सका है, जहां से वह इंग्लैंड की टीम को अच्छी फ़ाइट दे सकता है।

इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने 45 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को दो-दो विकेट मिले।