बिहार में बजा चुनावी बिगुल; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया विधानसभा चुनाव का शेड्यूल, 2 चरण में वोटिंग, इस दिन आएगा रिजल्ट
Bihar Assembly Election 2025 Announcement Election Commission Live
Bihar Election Announced: बिहार में चुनावी बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2 चरण में होगा। पहले चरण में बिहार की 121 विधानसभा सीटों के लिए 10 अक्टूबर को चुनावी अधिसूचना जारी की जाएगी। जबकि 17 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे।
वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर होगी। जबकि वोटिंग 6 नवम्बर को होगी। इसी तरह दूसरे चरण के लिए 122 विधानसभा सीटों के लिए 13 अक्टूबर को चुनावी अधिसूचना जारी की जाएगी। जबकि 20 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे। वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर होगी। जबकि वोटिंग 11 नवम्बर को होगी। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम 14 नवम्बर को घोषित किया जाएगा।
गौरतलब है कि बिहार के 38 जिलों में 243 विधानसभा सीटें हैं और जिसमें जनरल 203 हैं और SC 38 और ST 2 हैं। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवम्बर 2025 का खत्म हो रहा है। इससे पहले पिछला बिहार विधानसभा चुनाव 2020 कोरोना के समय अक्टूबर-नवंबर के बीच 3 चरण में संपन्न कराया गया था। जबकि चुनाव परिणाम 10 नवंबर 2020 को जारी हुआ था। जिसमें बीजेपी-जेडीयू वाले NDA गठबंधन की 125 सीटों (बहुमत- 122) के साथ जीत हुई थी।
बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस चुनाव के लिए बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं। जिसमें पुरुष मतदाता 3.92 करोड़ हैं, महिला मतदाता 3.50 करोड़ हैं। वहीं ट्रांसजेंडर वोटर 1725 हैं। इसके अलावा अन्य कैटेगरी के वोटर शामिल हैं। इस बार करीब 14 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। जबकि लगभग 14 हजार मतदाता 100 साल के ऊपर आयु के हैं। वरिष्ठ बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान करने की प्रक्रिया को और सरल बनाया गया है। ताकि उन्हें परेशानी न हो।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 90,712 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जहां मतदान की प्रक्रिया कराई जाएगी। 1044 पोलिंग बूथ स्टेशन केवल महिलाएं मैनेज करेंगी। हर पोलिंग बूथ पर औसतन 818 वोटर होंगे। जबकि किसी पोलिंग बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटरों की संख्या नहीं रखी जाएगी। जिससे लंबी कतारें नहीं लगेंगी। पोलिंग बूथ पर सभी मतदाताओं की सुविधाओं और सहूलियत का ध्यान रखा जाएगा। सभी पोलिंग स्टेशनों की 100% वेबकास्टिंग होगी। जिससे चुनावी प्रक्रिया की पूरी तरह से निगरानी हो सकेगी।
जीरो टॉलरेंस टू एनी वायलेंस
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि, बिहार के सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, SPs और एजेंसीज के अधिकारियों को 'जीरो टॉलरेंस टू एनी वायलेंस' का निर्देश दिया गया है और उन्हें कहा गया है कि वह खुद चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्ष होकर काम करें और लोगों का चुनाव आयोग पर विश्वास बनाए रखें। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि, फेक न्यूज फैलाने और गलत सूचना देने पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही किसी उम्मीदवार और वोटर को धमकाने पर भी सख्त एक्शन लिया जाएगा। इस बार का बिहार चुनाव सबसे बिहार का सबसे अच्छा और सुगम चुनाव होगा।
ECINET एप पर मिलेगी सारी जानकारी
CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा, मतदाता चुनाव आयोग का ECINET एप अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते हैं। ये गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. ECINET एप की खासियत यह है कि यहां से मतदाता अपने बूथ लेवल ऑफिसर यानि BLO से इपिक नंबर के साथ कॉल बुक कर सकता है और अपनी शिकायत या किसी समस्या का समाधान कर सकता है। ECINET एप पर चुनाव और चुनाव आयोग से संबन्धित सारी जानकारी और सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी।
बिहार चुनाव में क्या नया होगा?
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार चुनाव से 17 नई पहल की जा रहीं हैं। जो बिहार से शुरू होकर बाद में पूरे देश तक लागू होंगी। उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव आयोग ने मतदान की प्रक्रिया से लेकर मतगणना तक की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं। ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार वोट डालने के लिए लाइन में खड़े लोग फोन चला सकेंगे। बस उन्हें वोट डालने से ठीक पहले अपना फोन पोलिंग बूथ कमरे के ठीक बाहर जमा करना होगा और वोट डालने के तुरंत बाद वह फोन वापस ले सकेंगे।
इसके अलावा अब किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। यह शुरुवात बिहार से होगी और पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा। वहीं अब उम्मीदवार पोलिंग स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर अपने बूथ लगा पाएंगे। पहले उन्हें काफी दूर अपना बूथ लगाना पड़ता था। साथ ही अब ईवीएम बैलेट पेपर में हर उम्मीदवार की रंगीन फोटो होगी। सीरियल नंबर भी बड़े फ़ॉन्ट में होगा। अब से नए मतदाताओं को 15 दिन में वोटर कार्ड मिलेंगे। हर पोलिंग स्टेशन से 100 फीसदी वेबकास्टिंग होगी। वहीं ईवीएम के आखिरी दो राउंड की गणना से पहले बैलेट पेपर की गणना पूरी की जाएगी।
बिहार के मतदाताओं से CEC की अपील
मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी राजनीतिक दलों से मतदान और मतगणना एजेंटों की नियुक्ति करके चुनाव प्रक्रिया के हर चरण में पूर्ण भागीदारी और पारदर्शिता तय करने की बात कही है। वहीं CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा, मैं बिहार के सभी मतदाताओं से भी अपील करता हूं कि जिस तरह हम अपने त्योहारों को उल्लास और श्रद्धा से मनाते हैं। उसी तरह से लोकतंत्र के इस महापर्व को भी उत्सव की तरह मनाएं। अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, जिम्मेदारी निभाएं और मतदान अवश्य करें। बता दें कि, विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के तमाम राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंके हुए हैं।