World Cup Final 2023| World Cup के Final को लेकर रेलवे का ऐलान; दिल्ली-मुंबई से अहमदाबाद के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

World Cup के Final को लेकर रेलवे का ऐलान; दिल्ली-मुंबई से अहमदाबाद के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिताबी मुकाबले पर नजर

India vs Australia World Cup Final 2023 Indian Railway Special Trains

India vs Australia World Cup Final 2023 Indian Railway Special Trains

World Cup Final 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुईं हैं. कल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. एक तरफ जहां दर्शकों की नजरें टीवी स्क्रीन पर लगी होंगी तो वहीं दूसरी तरफ देशभर से एक बड़ी संख्या में दर्शक अहमदाबाद पहुंचकर अपना और भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाएंगे. वहीं वर्ल्ड कप फाइनल मैच और दर्शकों के उत्साह को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा ऐलान किया है.

दिल्ली-मुंबई से अहमदाबाद के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

दरअसल, भारतीय रेलवे ने जानकारी दी है कि वर्ल्ड कप फाइनल को देखते हुए आज दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. फिर मैच खत्म होने के बाद यह ट्रेन देर रात 2:30 बजे अहमदाबाद से वापस दिल्ली के लिए रवाना होगी। भारतीय रेलवे ने बताया कि ऐसी ही तीन ट्रेनें (World Cup Special Trains) मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलाई जा रही हैं. इन स्पेशल ट्रेनों (World Cup Trains) को इसलिये चलाया जा रहा है ताकि अहमदाबाद जाकर वर्ल्ड कप फाइनल को लाइव देखने वाले लोगों को दिक्कत न हो.

फाइनल देखने के लिए बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंच रहीं अहमदाबाद

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल को लाइव देखने के लिए बड़ी-बड़ी हस्तियां अहमदाबाद पहुंच रहीं हैं. आज से ही इन हस्तियों का अहमदाबाद पहुंचना शुरू हो गया है. पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली भी अहमदाबाद पहुँच चुके हैं. वहीं वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सलमान खान का भी एक बयान सामने आया है. सलमान खान ने भरोसा जताया है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप-2023 के खिताबी मुकाबले में जीत जरूर हासिल होगी. सलमान ने कहा कि भारत ने अब तक वर्ल्ड कप-2023 के सभी मैच जीते हैं. बता दें कि, सलमान अपनी नई फिल्म Tiger3 के एक फैन इवेंट में पहुंचे हुए थे. इस बीच सलमान ने बयान दिया कि भारत #WorldcupFinal जीतेगा.

वर्ल्ड कप 2023 की शुरुवात 5 अक्टूबर से हुई थी

आपको बता दें कि, आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 की शुरुवात 5 अक्टूबर से हुई थी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच खेला गया था। इसके बाद 8 अक्टूबर को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच हुआ था। जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। इसके बाद 11 अक्टूबर को दिल्ली में टीम इंडिया और अफगानिस्तान का मुकाबला हुआ था। इसमें भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इसके बाद 15 अक्टूबर को टीम इंडिया की अपने घोर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 'महाजंग' हुई। यहां भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इसके बाद 19 अक्टूबर को पुणे में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हुआ। यहां भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की।

इसके बाद 22 अक्टूबर को धर्मशाला में टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के साथ भिड़ंत हुई। यहां भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इसके बाद 29 अक्टूबर को लखनऊ में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच मैच खेला गया। यहां भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की। वहीं हाल ही में 2 नवंबर को टीम इंडिया और क्वालीफायर टीम श्रीलंका के बीच मुंबई में मुकाबला हुआ। यहां भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की। वहीं अब 5 नवंबर को कोलकाता में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका का मैच हुआ। यहाँ भी बटीं इंडिया ने जीत हासिल की. इसके बाद 11 नवंबर को भारत और क्वालीफायर टीम के बीच बेंगलुरु में मुकाबला हुआ. यहाँ भी टीम इंडिया जीत हासिल की. इसके बाद वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच 15 और 16  नवंबर को मुंबई और कोलकाता में खेले गए। और अब बारी है फाइनल की.