Amit Shah Chandigarh Visit| चंडीगढ़ में आज गृह मंत्री अमित शाह का दौरा; इस समय के बाद इन रास्तों पर न निकलें लोग, बंद रहेंगे

चंडीगढ़ में आज गृह मंत्री अमित शाह का दौरा; इस समय के बाद इन रास्तों पर न निकलें लोग, बंद रहेंगे, ट्रैफिक पुलिस जारी कर चुकी एडवाइजरी

Home Minister Amit Shah Chandigarh Haryana Visit Update

Home Minister Amit Shah Chandigarh Haryana Visit Update

Amit Shah Chandigarh Visit: देश के गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा और चंडीगढ़ दौरे पर हैं। गृह मंत्री पहले दोपहर 12:30 के करीब हरियाणा के कुरुक्षेत्र जाएंगे। जहां वह शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद फिर कुरुक्षेत्र में ही आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के संत सम्मेलन शिरकत करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे के आसपास अमित शाह चंडीगढ़ आएंगे। शाह चंडीगढ़ में लगभग 400 करोड़ के विभिन्न प्रोजेक्टों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह सेक्टर 26 के चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से सभी प्रोजेक्टों का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। वहीं शाह चंडीगढ़ में शाम 6 बजे तक रहेंगे और फिर वह सीधा दिल्ली निकल जाएंगे।

अमित शाह के दौरे के चलते चंडीगढ़ में आज ये रास्ते बंद

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुकी है ताकि लोग सजग हो जायें। बीते कल यानि 21 दिसम्बर को भी ट्रैफिक पुलिस ने रिहर्सल करने के चलते उन रास्तों को बंद रखा था। जहां से वीवीआईपी मूवमेंट होना है। वहीं आज 22 दिसंबर को दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक उत्तर मार्ग पर रजिन्द्रा पार्क, सेक्टर 2 और 3 के स्माल चौक से लेक लाइट पॉइंट, इसके अलावा विज्ञान पथ की तरफ हीरा सिंह चौक से गोल्फ टर्न और सुखना पथ पर एसजीजीएस लाइट पॉइंट से संत कबीर लाइट पॉइंट की तरफ जाने वाले रस्तों से न गुजरें। वीवीआईपी मूवमेंट के चलते ये रास्ते बंद रहेंगे। लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दूसरे वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।

शाम 6 बजे से 8 बजे बंद रहेंगे ये रास्ते

वहीं शाम 6 बजे से 8 बजे तक जो रास्ते बंद रहने वाले हैं उनके बारे में भी जान लीजिए। एडवाइजरी में कहा गया है कि, सुखना पथ पर एसजीजीएस लाइट पॉइंट, पीएस ईस्ट चौक, सरोवर पथ पर एपी चौक, ओल्ड लेबर चौक और पूरे दक्षिण मार्ग से न्यू लेबर चौक, नजदीक शाम फैशन मॉल से जीरकपुर बैरियर तक के रास्ते बंद रहेंगे। लोगों को सलाह है कि वे अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दूसरे वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें। लोगों को यह भी सलाह दी गई है, वे ट्रैफिक जाम से बचने के लिए कोशिश करें कि वैकल्पिक रास्तों का उपयोग कर पांच बजे के पहले अपने गंतव्य पर पहुंच जायें। इसके अलावा लोगों से कहा गया है कि वह चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर रियल टाइम अपडेट देखकर घर से निकलें।

वाहन गलत पार्क किए तो कार्रवाई

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जो लोग भी आ रहे हैं वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग एरिया में ही पार्क करें। इसके अलावा आम लोगों को भी समझाया जा रहा है कि वे नो पार्किंग एरिया में अपने वाहनों को न ले जायें। वरना सख्त कारवाई की जाएगी।