हिमाचल के सोलन में चलीं गोलियां; शूलिनी यूनिवर्सिटी के पास की घटना, युवक ने पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की, फैली दहशत
Himachal Solan Firing Near Shoolini University Crime News
Solan Firing Incident: हिमाचल के सोलन में शूलिनी यूनिवर्सिटी के पास गोलियां चली हैं। जिससे आसपास लोगों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि यहां एक युवक ने अचानक पिस्टल से 7 से 8 राउंड फायरिंग की। हालांकि गनीमत रही कि यह हवाई फायरिंग थी, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल सोलन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है।
युवकों के 2 गुटों का विवाद
जानकारी मिल रही है कि शूलिनी यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले युवकों के 2 दो गुटों में विवाद चल रहा था। जहां इसी विवाद के चलते आज को किसी बात पर फिर दोनों तरफ से माहौल गरमा गया और इसी बीच एक युवक ने तैश में आकर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर डाली। इस दौरान 7 से 8 गोलियां चलीं। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जिसमें युवक गोलीबारी करता हुआ नजर आ रहा है और मौके पर हड़कंप मचा हुआ है।
अन्य कुछ युवक भी हिरासत में
इस घटना से आसपास के लोग डरे हुए हैं, वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सोलन पुलिस ने आरोपी युवक के अलावा कुछ अन्य युवकों को भी हिरासत मे लिया है। वहीं अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक से जब्त यह पिस्टल लाइसेंसी है या नहीं। साथ ही पुलिस गोलीबारी के कारणों का भी पता लगाने में जुट गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।