Himachal Vidhansabha Election

Himachal Vidhansabha Election: हिमाचल में 65.50 प्रतिशत वोटिंग, पढ़ें कहां कितना हुआ मतदान

Himachal Vidhansabha Election

Himachal Vidhansabha Election

Himachal Vidhansabha Election- हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर 65.50प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा 69.67प्रतिशत वोटिंग सिरमौर जिले में हुई। दूसरे नंबर पर 68.48प्रतिशत वोटिंग के साथ सोलन जिला है। (CM Jairam Thakur) जयराम ठाकुर का गृह जिला मंडी छठवें नंबर पर रहा। यहां 65.59प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे कम 62प्रतिशत वोटिंग किन्नौर जिले में हुई। वहीं कई बूथों पर (Voting) मतदान का समय खत्म होने के बाकांग्रेस का भाजपा IT सेल पर फर्जी सर्वे सर्कुलेट करने का आरोप लगा है।

मतदान के बीच ही हिमाचल (Congress Election) कांग्रेस चुनाव आयोग के पास पहुंच गई। उन्होंने शिकायत दी कि भाजपा के IT सेल ने फेक सर्वे रिपोर्ट सर्कुलेट कर दी है। इसमें हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला की तरफ से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के नाम लिखा फर्जी लेटर वायरल किया जा रहा है। जिसमें भाजपा को ज्यादा और कांग्रेस को कम सीटें मिलने की बात लिखी गई है। कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया।

Himachal Vidhansabha Election- हिमाचल में 412 उम्मीदवार मैदान में

पूरे (Himachal Election) हिमाचल से 412 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य के करीब 56 लाख मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 28 लाख 54 हजार 945 पुरुष, 27 लाख 37 हजार 845 महिलाएं और 38 थर्ड जेंडर वोटर हैं। मतगणना 8 दिसंबर को होगी। 2017 में राज्य में 75.57प्रतिशत मतदान हुआ था।

Himachal Vidhansabha Election- वोट डालने जा रही बुजुर्ग महिला की मौत

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल में वोट देने के लिए निकली एक बुजुर्ग महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब 9 बजे की है। महिला की अचानक तबियत खराब हो गई और उसकी मौके पर जान चली गई।

मौत का कारण दिल का दौरा पडऩा माना जा रहा है। मृतक महिला की पहचान 72 वर्षीय झुमा देवी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, कमरऊ तहसील के मुणाना गांव की महिला झुमा देवी घर से पोलिंग बूथ के लिए निकली थी।

घर से कुछ दूरी पर मुख्य सडक़ पर पहुंचते ही महिला की तबियत खराब हो गई। स्थानीय चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया, जिसने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला के घर से मतदान केंद्र की दूरी 250 मीटर है।

महिला घर से पैदल ही मतदान केंद्र आ रही थी और वह वोट डालने को लेकर खासी उत्साहित थी, लेकिन वह वोट नहीं डाल सकी। वहीं इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर हैI

हिमाचल में सोलन की (Doon Vidhansabha) दून विधानसभा क्षेत्र के बिल्लांवाली पोलिंग बूथ पर लंबी कतारों में खड़े लोग बिफर गए और उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। लोगों का कहना है कि वह सुबह 9 बजे से वोट डालने के लिए लाइन में खड़े हुए है।

तब से लेकर अब तक उनका नंबर नहीं आ रहा। पोलिंग बूथ पर हंगामा बढ़ता देखते हुए इलेक्शन ऑब्जर्वर के महेश मौके पर पहुंचे और अधिकारी से बातचीत की। बता दें कि बिल्लांवाली पोलिंग बूथ पर 1300 से अधिक वोट है

Himachal Vidhansabha Election- (Congress-BJP) बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर क्रॉस (FIR) एफआईआर मारपीट, गाडिय़ों के शीशे टूटे

हिमाचल के ऊना स्थित गगरेट के अभयपुर गांव में मतदान की पूर्व रात्रि भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आपस में भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ छीना झपटी व गाड़ी के शीशे तोडऩे का आरोप लगाया। वारदात के बाद पूरा अभयपुर गांव छावनी में तब्दील हो गया। वहीं, पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी चैतन्य शर्मा व साथी और विधायक राजेश ठाकुर के पीएसओ व साथियों के खिलाफ (Cross FIR) क्रॉस एफआईआर की है।

कांग्रेस की ओर से पिरथीपुर गांव के पलविंदर राणा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि गत रात्रि करीब साढ़े 11 बजे जब वह और गौरव सोनी कांग्रेस प्रत्याशी चैतन्य शर्मा के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर थे तो भद्रकाली की ओर से पांच गाडय़िां आईं। जिनमें बब्बू प्रधान ऊना, ऋषि, अनिल, पंकज, अर्पित, गोगी व (MLA Rjesh Thakur) विधायक राजेश ठाकुर का (PSO) पीएसओ सुशील परमार गाडिय़ों से उतरे।

उनके साथ यह कहते हुए गाली-गलौज करने लगे कि आप चैतन्य शर्मा की ज्यादा ही सपोर्ट कर रहे हो। जब उसने गाली-गलौज न करने से मना किया तो इन्होंने मारपीट शुरू कर दी और किसी ने नुकीली चीज से उस पर वार करके लहूलुहान कर दिया।

Himachal Vidhansabha Election- भाजपा की ओर से इनके खिलाफ दी गई तहरीर

उधर, भाजपा की ओर से जसवीर सिंह निवासी डंगोह द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि गत रात्रि जब पिरथीपुर की ओर से वह अपने घर को जा रहा था तो (Congress Candidate) कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चैतन्य शर्मा, उसके साथ बाहरी राज्यों से आए हर्षित तिवारी, महेश यादव व कुछ बाउंसर्स ने उसकी गाड़ी रोककर उसके साथ मारपीट की।

उसकी गाड़ी के साथ तोडफ़ोड़ करने के साथ उसके 10 हजार रुपए व सोने की चैन निकाल ली। उसके अनुसार उसने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई। डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस (FIR) एफआईआर दर्ज कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है।