देश की जनता की मन की बात समझते हैं पीएम मोदी - धर्मवीर भडाना
PM Modi Understands the Thoughts of the People
फरीदाबाद । दायराम वशिष्ठ: PM Modi Understands the Thoughts of the People: मोदी जी अगर मन की बात करते हैं तो वह देश की जनता की मां की बात समझते भी हैं । यह कहना है फरीदाबाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना का जिन्होंने अपने दफ्तर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रवीण चौधरी के साथ मन की बात का 128वा एपिसोड सुना ।
कार्यक्रम के बाद धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि पीएम ने देश में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही जो बहुत ही अच्छा कदम है । उन्होंने कहा कि देश के कई पहाड़ी राज्यों में सर्दियों में लोग बहुत कम आते जाते हैं जिस वजह से पहाड़ों रहने वाले लाखों भारतीयों का कामकाज ठप हो जाता है । रोजी-रोटी की तलाश में उन्हें बाहर भागना पड़ता है । अगर सर्दियों में देश के लोग यहां जाएंगे तो लाखों लोगों की रोजी-रोटी चलती रहेगी ।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उन महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया जिन्होंने हाल में ही विश्व कप जीता और अब उनका उत्साह और बढ़ेगा । उन्होंने कहा कि मोदी जी सब का ख्याल रखते हैं ।
इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने कहा कि आज के कार्यक्रम में भी पीएम मोदी ने स्वदेशी अपनाने के बारे में देश की जनता को जागरूक किया । पीएम मोदी ने व्यापारियों से अपील की कि आप वही भेजें जो देश में बना हो । उन्होंने देश की जनता से अपील की कि आप वही खरीदें जो देश में बना हो । पीएम मोदी की इस अपील को देश के व्यापारियों और देश की जनता को माननी चाहिए ताकि देश बहुत जल्द पूरी तरह से विकसित देश बने । इस मौके पर गजराज भड़ाना, फ़ज्जर, श्यामवीर भड़ाना, विनोद भडाना, सागर, सोनू , गौतम आदि मौजूद रहे ।