आईटीआई प्रशिक्षक वीरेंद्र कुमार मैहता की सेवानिवृत्ति पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित

Farewell and Felicitation Ceremony Organized

Farewell and Felicitation Ceremony Organized

रतिया,4 अक्टूबर (सुरेश मंगला): Farewell and Felicitation Ceremony Organized: राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षक वीरेंद्र कुमार मैहता के 30 वर्षों के सेवा कार्य के बाद सेवानिवृत्ति पर विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके सीनियर और जूनियर प्राध्यापकों व स्टाफ ने उन्हें पगड़ी व फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का मंच संचालन ग्रुप इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने किया। उन्होंने वीरेंद्र कुमार मैहता के जीवन का परिचय देते हुए कहा कि वे सरल व मधुर स्वभाव के धनी थे। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र कुमार मैहता ने अपने कार्यकाल में ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य किया और वे अपने छात्रों के प्रति लगाव और समर्पण के लिए जाने जाते हैं।

Farewell and Felicitation Ceremony Organized

उन्होंने अपने 30 वर्षों के कार्यकाल में समय के अनुसार बहुत कुछ नया सीखने के अवसर प्राप्त किए और छात्रों को भी शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल रमेश कुमार ने कहा कि वीरेंद्र कुमार मैहता का संस्थान को बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में भोडियाखेड़ा से पहले जींद,भूना व भिरड़ाना व फतेहाबाद में अपनी सेवाएं दी हैं। वीरेंद्र कुमार मैहता ने अपने संबोधन में कहा कि वे आगे भी समाज को जागरूक करते हुए सामाजिक कार्यों में लगे रहेंगे और मानवता की मिसाल कायम रखेंगे। इस विदाई समारोह में प्रिंसिपल रमेश कुमार,सुपरिटेंडेंट अशोक कुमार,शिक्षा अनुदेशक राधेश्याम,प्रशांत शर्मा,मैडम रेखारानी,पिंकी,पूनम,सुनीता,सविता,ज्योति,सोमी,कृष्ण,रोहताश,महेश गोदारा,विजय,अनूप सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्य व परिवार जन मौजूद थे।