हरियाणा के डीजीपी शत्रु जीत कपूर पदभार संभालते ही एक्शन मोड में

हरियाणा के डीजीपी शत्रु जीत कपूर पदभार संभालते ही एक्शन मोड में

Haryana New DGP

Haryana New DGP

गैंगस्टर को दिया मैसेज या अपराध छोड़ दे या जगह छोड़ दें
महिला बच्चों व बुजुर्गों के साथ होने वाले अपराधों पर रहेगा फोकस
कहां नशा तस्करी साइबर अपराध को लेकर टास्क फोर्स को किया जाएगा एक्टिव

अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा, पंचकूला, 16 अगस्त। Haryana New DGP: हरियाणा सरकार की प्रदेश के नए डीजीपी को लेकर चल रहा मंथन आईपीएस शत्रु जीत कपूर के पदभार संभालते ही थम गया। प्रदेश की खाकी की कमान संभालते ही श्री कपूर एक्शन मोड में नजर आए।
प्रेस वार्ता के जरिए उन्होंने हरियाणा में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में जहां एक तरफ नागरिकों से सहयोग की अपील की तो दूसरी तरफ गैंगस्टरों को दो-तक शब्दों में कहा कि वे या तो अपराध छोड़ दें, या फिर जगह छोड़कर चले जाएं। शत्रु जीत कपूर ने प्रदेश में साइबर अपराधों सहित नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित की गई टास्क फोर्स को एक्टिव बनाने और मामलों की कार्रवाई पर तुरंत एक्शन लेने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि थानों और चौकियों में शिकायत मिलते ही उन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही हर मामले का फॉलो अप किया जाएगा।

डीजीपी ने कहा कि हरियाणा में नूह में हुई हिंसा घटना हो या फिर कोई अन्य उद्रवी घटना हो, माहौल को शांत करने के लिए पुलिस की ओर से किसी तरह की कोई कमी नहीं की जाएगी।

महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर फोकस

डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों के साथ होने वाले अपराधों को लेकर अपराधियों पर फोकस किया जाएगा। साथ ही अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग से जुड़े अपराधों से निपटने के लिए विशेष रणनीति अपनी जाएगी उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला स्तर पर विशेष जांच समिति के तहत अपराधों पर नजर रखी जाएगी।

साइबर अपराध वी नशा तस्करी के मामलों की जांच तेज

डीजीपी ने प्रदेश में साइबर अपराधों तथा नशा तस्करी के संगीन मामलों के अलावा लंबित पड़े पी बड़े मामलों को शीघ्रता से निपटने के बारे में बात की। डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में अपराधों का ग्राफ कुछ सालों में नीचे गिरा है हालांकि पुलिस प्रणाली   में कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर भी प्राथमिकता के तौर पर विशेष बल दिया जाएगा। 

उन्होंने पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के संबंध में कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से कर्मचारी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाओं को पूरा किया जाएगा। 

पुलिस महकमें में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं

चीफ विजिलेंस अफसर के तौर पर कई सालों से भ्रष्टाचार पर नकेल कसते आ रहे शत्रु जीत कपूर ने वार्ता के दौरान साफ कर दिया कि पुलिस महकमा को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए वह खुद हर हालात को मॉनिटर करेंगे। किसी भी स्तर पर ऐसे मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीजीपी ने अपनी पहली प्रेस वार्ता के दौरान सीमावर्ती राज्यों के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर नशा तस्करी वह मानव तस्करी जैसे संगीत अपराधों को लेकर विशेष कदम उठाने के बारे में भी बात की।

यह पढ़ें:

हरियाणा में सवारियों से भरी स्लीपर बस पलटी; दिल्ली से राजस्थान जाने को निकली थी, हादसे के वक्त नींद में थे लोग, आंखें खुलीं तो पलटे पड़े थे

शत्रुजीत कपूर बने हरियाणा के नए DGP; पीके अग्रवाल की जगह लेंगे, UPSC ने भेजे थे 3 IPS अफसरों के नाम

समाजसेवी देवेंद्र कादयान ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली