Half kg charas caught from three youths of Ludhiana :

लुधियाना के तीन युवकों से हिमाचल में आधा किलो चरस पकड़ी

Charas

Half kg charas caught in Himachal from three youths of Ludhiana

Half kg charas caught in Himachal from three youths of Ludhiana : बिलासुपर। बिलासपुर पुलिस ने चंडीगढ मनाली हाइवे पर एक स्विफ्ट डिजायर कार से आधा किलो से अधिक चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में कार में सवार पंजाब राज्य के लुधियाना निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। और इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।  

वाहनों की नियमित चैकिंग में पकड़े गये आरोपी / Accused caught in regular checking of vehicles

पुलिस के अनुसार बिलासपुर सदर पुलिस की टीम एनएच चंडीगढ मनाली पर पलैणीघाट के पास वाहनों की नियमित चैकिंग कर रहे थी। उसी दौरान घागस की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार नंबर पीबी 08-3819 को जांच के लिए रोका गया। कार में सवार इन लोगों से जब वाहन के कागज जांच के लिए मांगे गए तो यह युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। जिससे पुलिस टीम को उन युवाओं पर शक हुआ। पुलिस टीम ने इन सभी से कार की तलाशी लेने को कहा लेकिन यह सब युवक पुलिस टीम से उन्हे जाने देने का आग्रह करते रहे। 

तीनों युवक गिरफ्तार / All three youths arrested

पुलिस टीम ने कार की तलाशी के दौरान कार के डैश बोर्ड से एक प्लास्टिक के लिफाफे में से 596 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। चरस के इस मामले में इन युवाओं की पहचान अनुराग चोपडा, मोहित कुमार एवं शिवमपुरी निवासी लुधियाना पंजाब के रूप में हुई। पुलिस ने इन युवाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी जिला मुख्यालय राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है। 

 

ये भी पढ़ें ...

एम्स बिलासपुर होगा अपग्रेड, 350 बिस्तरों की क्षमता होगी, दूसरे चरण में होने वाले निर्माण कार्यों की प्रक्रिया शुरू

 

 

ये भी पढ़ें ....

उद्योग कामगारों को नहीं मिल रहीं श्रम कानूनों के मुताबिक सुविधाएं : नरेश ठाकुर