सेक्टर 42 कम्युनिटी सेंटर में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप आयोजित
BREAKING
उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें

सेक्टर 42 कम्युनिटी सेंटर में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप आयोजित

Free medical checkup camp organized

Free medical checkup camp organized

200 से अधिक लोगों ने करवाई अपने स्वास्थय की जांच

चंडीगढ़: Free medical checkup camp organized: सेक्टर 42 के कम्युनिटी सेन्टर में रविवार को रोटरी क्लब चंडीगढ़, चंडीगढ़ टेंट डीलर सोसाइटी और आर सी डब्ल्यू सेक्टर 42, मानव कल्याण परिसर चंडीगढ़ सहित सुनायम चंडीगढ़ के आपसी सहयोग से एक विशाल फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी की अध्यक्षता में आयोजित इस फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का संचालन चीमा हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम के द्वारा किया गया। इस दौरान शुगर टेस्ट, आईज चेकअप, हियरिंग टेस्ट, ई सी जी और फिजियो की जांच के साथ साथ प्रशिक्षित  और विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम द्वारा लोगों को फ्री मेडिकल परामर्श भी उपलब्ध रहा। कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ टेंट डीलर सोसाइटी के चेयरमैन श्री जगतार सिंह, रोटरी क्लब चंडीगढ़ के प्रेजिडेंट रोटेरियन जतिंदर कपूर और आर सी डब्ल्यू ए सेक्टर 42 के प्रेजिडेंट श्री राजकुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान 200 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थय की जांच करवाई।

एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि  रोटरी क्लब चंडीगढ़, चंडीगढ़ टेंट डीलर सोसाइटी और आर सी डब्ल्यू सेक्टर 42, मानव कल्याण परिसर चंडीगढ़ सहित सुनायम चंडीगढ़ के आपसी सहयोग से आज इस फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है। मेडिकल कैंप के दौरान स्वास्थय जांच को लेकर लोगों में उत्साह देखते ही बनता था। स्वास्थय जांच के दौरान यहाँ विभिन्न तरह की जांच की गई, वही प्रशिक्षित  और विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा लोगों को फ्री मेडिकल परामर्श भी दिया गया है। लोगों को कुछ हद तक फ्री मेडिसिन भी वितरित की गई।