साउथ से आई एक और बुरी खबर, इस एक्टर का कैंसर से हुआ निधन

Madhan Bob Passes Away

Madhan Bob Passes Away

हैदराबाद: Madhan Bob Passes Away: तमिल सिनेमा के अभिनेत-हास्य कलाकार माधन बॉब का निधन को हो गया है. माधन बॉब का शनिवार, 2 अगस्त की शाम चेन्नई के अड्यार स्थित उनके आवास पर 71 साल की आयु में निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनकर सभी स्तब्ध रह गए. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया और इस अनुभवी अभिनेता से जुड़ी यादें साझा कीं.

तमिल फिल्म अभिनेता माधन बॉब अब इस दुनिया में नहीं रहे. वह 71 साल के थे. वह बीते कुछ सालों से कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. 2 अगस्त की शाम को अपने अड्यार स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

मशहूर कोरियोग्राफर-एक्टर प्रभुदेवा ने माधन बॉब के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर माधन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'हमने स्क्रीन शेयर की, और उनकी मौजूदगी सेट पर हमेशा खुशी लाती थी. हंसमुख, दयालु और परिहास से भरपूर, उन्होंने अपने आस-पास सभी को खुशी दी. उनके परिवार के प्रति दिल से संवेदना. उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.'

माधन बॉब के नाम से मशहूर एस कृष्णमूर्ति अपने परिवार में आठवें बच्चे थे. उनका जन्म 19 अक्टूबर 1953 को हुई था . उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन, अजित कुमार, सूर्या और विजय जैसे सुपरस्टारों के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया था. वह सन टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो 'असाथा पोवथु यारु?' में जज के रूप में दिखाई दिए थे. वह एक बहुमुखी अभिनेता-संगीतकार थे.

उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर एक संगीतकार के रूप में शुरू किया. 1984 में बालू महेंद्र की फिल्म 'नींगल केट्टवई' से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा. तमिल इंडस्ट्री में उनकी कुछ उल्लेखनीय भूमिकाएं हैं, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. वे भूमिकाएं हैं- फिल्म तेनाली में डायमंड बाबू और फ्रेंड्स में मैनेजर सुंदरेसन. हालांकि उन्होंने जो भी भूमिका निभाई, उनके अभिनय कौशल ने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया था.