Earthquake shook the New Zealand and magnitude was 7.2 on Richter scale

New Zealand Earthquake: न्यूजीलैंड में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 7.2 रही तीव्रता

Earthquake shook the New Zealand

Earthquake shook the New Zealand and magnitude was 7.2 on Richter scale

New Zealand Earthquake: न्यूजीलैंड में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। भूकंप भारतीय समयानुसार आज सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर आया। यह भूकंप न्यूजीलैंड के केर्माडेक द्वीप समूह पर 7.2 की तीव्रता से आया था। भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में था।

अमेरिका में महिलाएं अब ले सकेंगी गर्भपात की गोलियां, सुप्रीम कोर्ट ने मिफेप्रिस्टोन दवा से हटाया बैन

सुबह-सुबह महसूस किए झटके
एनसीएस के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 6.11 बजे न्यूजीलैंड के उत्तर-पूर्व में स्थित कर्माडेक आईलैंड पर महसूस किए गए। हालांकि अभी तक इस किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। वहीं, युनाइटेड स्टेट्स जिओलॉजिकल सर्वे यानी यूएसजीएस ने बताया कि यह भूकंप जमीन से 10 किलोमीटर नीचे गहराई में आया था।

फ़िल्मी अंदाज़ में बाथरूम के जरिए चोर आए और चोरी किए 436 iPhones, पुलिस हुई हैरान 

पहले भी आया था भूकंप
आपको बतादें कि, पिछले महीने भी न्यूजीलैंड में खतरनाक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब भी कर्माडेक आईलैंड के पास ही धरती कांपी थी। तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.2 आंकी गई थी। भूकंप के आने के बाद अमेरिकी सुनामी वार्निंग सिस्टम का कहना है कि 7.2 की तीव्रता का भूकंप आने के बाद इलाके में सुनामी आने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं वहीं पैसेफिक सुनामी वार्निंग सेंटर का कहना है कि इतने बड़े भूकंप के झटके लगने के बावजूद प्रशांत क्षेत्र में सुनामी का कोई खतरा नहीं है।