महीने की शुरुआत के साथ महंगाई का डबल अटैक, आज से इन दो जरूरी उत्पाद के दाम में हुई बड़ी बढ़ोतरी

महीने की शुरुआत के साथ महंगाई का डबल अटैक, आज से इन दो जरूरी उत्पाद के दाम में हुई बड़ी बढ़ोतरी

ATF Price Hike

ATF Price Hike

नई दिल्ली। ATF Price Hike: सरकार की ओर से रविवार (1 अक्टूबर, 2023) को जेट फ्यूल यानी एटीएफ के दाम में 5 प्रतिशत का इजाफा कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत 5,779.84 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़कर 1,18,199.17 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।

लगातार चौथी बार हुआ इजाफा

इससे पहले सरकार द्वारा एटीएफ के दाम में 1 सितंबर को 14.1 प्रतिशत या 13,911.07 रुपये प्रति किलोलीटर और अगस्त को 8.5 प्रतिशत या 7,728 रुपये प्रति किलोलीटर है। जुलाई में जेट फ्यूल के दाम में 1.65 प्रतिशत या 1,476.79 रुपये प्रति किलोलीटर का इजाफा किया गया था। इस तरह पिछले कुछ महीनों में एटीएफ के दाम 29,391.08 रुपये प्रति किलोलीटर तक बढ़ गए हैं।

कर्मिशियल एलपीजी गैस के दाम बढ़े

अक्टूबर की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी हो गए हैं। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में 200 रुपये अधिक का इजाफा हुआ है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 209 रुपये बढ़कर 1731.50 रुपये हो गई है, जबकि पहले ये 1522.50 रुपये का मिल रहा था। वहीं, कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 203.50 रुपये बढ़ने के कारण 1636 रुपये से बढ़कर 1839.50 रुपये हो गई है।

मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 202 रुपये बढ़कर 1684 रुपये हो गई है। यह पहले 1482 रुपये में बिक रहा था। चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 203 रुपये का इजाफा हुआ है, जिस वजह से कीमत 1898 रुपये पहुंच गई है। यह पहले 1695 रुपये थी।

सितंबर में मिली थी राहत

सितंबर में सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए कीमतों में कटौती की थी। इसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम  करीब 158 रुपये कम होकर 1522.50 रुपये हो गया था।

यह पढ़ें:

नहीं बढ़ेगी नोट बदलने की डेडलाइन, आज आखिरी मौका, फिर कागज के टुकड़े बराबर रह जाएगी वैल्यू

एयर इंडिया ने प्राप्त किया पहला एयरबस A350-900 विमान

अफगानी मुद्रा चल रही का दुनिया में सबसे अच्छी, सितंबर तिमाही में कई देशों से किया बेहतर प्रदर्शन