दिव्या पाहुजा हत्याकांड में अपडेट, मेघा नाम की संदिग्ध गिरफ्तार, अभी तक नहीं मिला शव

दिव्या पाहुजा हत्याकांड में अपडेट, मेघा नाम की संदिग्ध गिरफ्तार, अभी तक नहीं मिला शव

Divya Pahuja murder case megha arrested

Divya Pahuja murder case megha arrested

 गुरुग्राम। Divya Pahuja murder case megha arrested: गैंगस्टर संदीप गाडोली की प्रेमिका रही दिव्या पाहूजा हत्याकांड में अभिजीत की मददगार एक युवती को गिरफ्तार किया गया है। इसकी पहचान 20 वर्षीय मेघा के रूप में हुई है। दिव्या की हत्या में इस्तेमाल हथियार व सामान को फेंकने में मेघा ने अभिजीत की मदद की थी।

संलिप्तता मिलने पर युवती गिरफ्तार

एसआईटी ने रविवार को मेघा को दिल्ली के नजफगढ़ स्थित घर से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पूछताछ में उसकी संलिप्तता सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार शाम अभिजीत ने बस स्टैंड के पास स्थित अपने होटल सिटी प्वाइंट में दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मदद के लिए मेघा को बुलाया

अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने कार्रवाई करते मुख्य आरोपित अभिजीत, शव को होटल से बाहर खीचकर कार तक पहुंचाने वाले ओमप्रकाश व हेमराज को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद टीम ने सोमवार को नजफगढ़ की रहने वाली मेघा को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, अभिजीत ने दिव्या की हत्या के बाद मेघा को मदद के लिए बुलाया था।

मेघा ऑनलाइन पोर्टल एप से जुड़ी हुई है। यह कुछ महीने पहले ही अभिजीत के संपर्क में आई थी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि मेघा ने दिव्या की हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार, उसके दस्तावेज व निजी सामान को छुपाने व फेंकने में अभिजीत की मदद की थी। सूत्रों के अनुसार, सोमवार को एसआईटी ने अभिजीत और मेघा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की।

शव ठिकाने लगाने में तीसरा शख्स भी शामिल

सूत्रों के अनुसार, दिव्या की हत्या के बाद अभिजीत ने उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने साथी मोहाली निवासी बलराज गिल और रवि बांगा को 10 लाख रुपये और अपनी बीएमडब्ल्यू कार दी थी। कार गुरुवार शाम पंजाब के पटियाला से बरामद हो चुकी है, लेकिन अभी तक दिव्या का शव नहीं मिल पाया है। वहीं आरोपितों की भी तलाश चल रही है। सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपितों की अंतिम लोकेशन पटियाला की मिली थी।

इस बीच यह भी पता चला कि दोनों आरोपित पटियाला से एक अन्य कार से राजस्थान के उदयपुर पहुंचे। यहां पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित फरार हो गए। वहीं एसआईटी सूत्रों के अनुसार, दिव्या के शव को ठिकाने लगाने में बलराज गिल और रवि के अलावा तीसरा शख्स भी शामिल था। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये तीसरा शख्स कौन था। सूत्रों के अनुसार पटियाला में कार पार्किंग के दौरान दोनों के साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था।

दिव्या हत्याकांड में आरोपित की मदद में एक और युव ती की संलिप्तता पाई गई है। उसे सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। उसे दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान हत्या में इस्तेमाल हथियार, दस्तावेज व निजी सामान के बारे गहनता से पूछताछ की जाएगी। -वरुण दहिया, एसीपी क्राइम

यह पढ़ें:

हरियाणा के सोनीपत में ट्रक से टकराई कार, दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों की मौत

बिट्टू बजरंगी के भाई महेश की एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, बदमाशों द्वारा जलाए जाने के बाद 27 दिन बाद तोड़ा दम

पलवल में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की बैठक; प्रशासन के अधिकारियों को अहम निर्देश जारी, रसूलपुर रेलवे ओवरब्रिज 24 जनवरी से शुरू