Delhi Police Special Cell Caught Drugs Worth 1200 Crores

दिल्ली पुलिस ने 1200 करोड़ का Drug पकड़ा: 1 ग्राम की कीमत जान चकरा जाएगा सिर, नाम है बेहद अटपटा, जब्त खेप की मात्रा भी होश उड़ा देने वाली

Delhi Police Special Cell Caught Drugs Worth 1200 Crores

Delhi Police Special Cell Caught Drugs Worth 1200 Crores

Delhi Police Special Cell Caught Drugs Worth 1200 Crores : चाहें किन्हीं गैंगस्टरों को पकड़ना हो या फिर किन्हीं बड़े ड्रग तस्करों को| दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सफलता हासिल करने में बड़ा माहिर है| वहीं स्पेशल सेल ने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है| दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अब 1200 करोड़ का Drug पकड़ा है| जिसकी जानकारी खुद स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है|

स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि, स्पेशल सेल ने 2 अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से ही 312.5 किलोग्राम मेथामफेटामाइन ड्रग और 10 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है। एचजीएस धालीवाल ने बताया कि मेथामफेटामाइन ड्रग बेहद ज्यादा कीमती है| इसकी इंटरनेशल मार्किट में बेहतरीन गुणवत्ता के आधार पर कीमत 400 डॉलर प्रति ग्राम तक चली जाती है| धालीवाल ने बताया कि जितनी खेप स्पेशल सेल द्वारा जब्त की गई है उसकी कीमत इंटरनेशल मार्किट में 1200 करोड़ रुपए से अधिक है।

2016 से भारत में रह रहे थे

स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि देश के इतिहास में ड्रग की यह वाकई बहुत बड़ी बरामदगी है| ये दोनों अफगान नागरिक 2016 से भारत में रह रहे थे। इनसे लखनऊ के एक गोदाम से 606 ड्रग के बैग भी बरामद किए गए हैं| बरामद बैग्स को नारकोटिक्स टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।