Delhi Deputy CM on BJP : मनीष सिसोदिया का बड़ा दावा: बोले- BJP मैसेज भेज रही है, AAP छोड़कर साथ आने को कहा

Delhi Deputy CM का बड़ा दावा: मनीष सिसोदिया बोले- BJP का मैसेज आया है, कहा गया है- सारे केस बंद हो जायेंगे, बस AAP को तोड़ो और हमारे साथ नाता जोड़ो

Delhi Deputy CM Talk About BJP Message

Delhi Deputy CM Talk About BJP Message

Delhi Deputy CM Talk About BJP Message : सीबीआई छापेमारी के बाद अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक बड़ा दावा किया है| यह दावा हैरान करने वाला है| दरअसल, सिसोदिया ने सोमवार को एक ट्वीट के माध्यम से यह बताया है कि उन्हें बीजेपी मैसेज भेज रही है और कह रही है कि वे आम आदमी पार्टी को छोड़कर-तोड़कर बीजेपी के साथ आ जाएं| जिसके बाद उनके सारे केस बंद कर दिए जायेंगे| लेकिन सिसोसिया ने कहा कि वह ऐसा कतई नहीं करेंगे| वह किसी भी कीमत पर झुकेंगे नहीं|

मनीष सिसोदिया का ट्वीट

मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM) ने बीजेपी को लेकर जो ट्वीट किया है वह कुछ इस प्रकार है-  ''मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI-ED के केस बंद करवा देंगे,  मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो''

19 अगस्त को सीबीआई की 14 घंटे रेड

बतादें कि, दिल्ली की राजनीति में उस दौरान बड़ी हलचल मच गई जब बीते 19 अगस्त को सुबह-सुबह ही सीबीआई की कई टीमें दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में हेरफेर के मामले में अलग-अलग ठिकानों पर रेड करने को निकलीं| वहीं, इनमें से एक ठिकाना था दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का| सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के आवास पर करीब 14 घंटे लम्बी छापेमारी की|

बताया गया कि इस दौरान सीबीआई ने उनके आवास पर सारी फाइलों, मोबाइल, कम्प्यूटर्स, लैपटॉप आदि को खंगाला| इसके बाद सीबीआई ने सिसोदिया के आवास से जरुरी चीजों को जब्त भी किया| ज्ञात रहे कि, हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई शराब नीति पर बड़े सवाल उठे थे| जिसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस मामले को लेकर सीबीआई जाँच की सिफारिश कर दी थी|

FIR में 15 लोगों के नाम, लुकआउट नोटिस जारी

इधर, सीबीआई की रेड खत्म होने के बाद एक FIR की कॉपी सामने आई| जिसमें 15 लोगों के नाम दर्ज किये गए थे| इनमें सबसे पहला नाम मनीष सिसोदिया का था| वहीं, बीते कल इन सबके खिलाफ सीबीआई द्वारा लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है| जिसके बाद ये नामदर्ज लोग कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं|

लुकआउट नोटिस जारी होने पर सिसोदिया का हमला

फिलहाल, लुकआउट नोटिस जारी होने पर मनीष सिसोदिया मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है- सिसोदिया ने कहा- ''आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?''

गुजरात दौरे पर जा रहे मनीष सिसोदिया

वहीं, सीबीआई की कार्रवाई के बीच अब मनीष सिसोदिया गुजरात दौरे पर जा रहे हैं| इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है| मनीष सिसोदिया ने कहा कि ''मैं अरविंद केजरीवाल के साथ दो दिन के दौर पर गुजरात जा रहा हूं। जिस प्रकार से दिल्ली में काम हुआ है और जिस प्रकार से पंजाब में काम हो रहे हैं, इससे प्रभावित होकर गुजरात की जनता केजरीवाल को एक मौका देना चाहती है|''