Manish Sisodia Bail- जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, अभी राहत नहीं; जमानत पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा
BREAKING
BJP नेता के ड्राइवर की पत्नी से गैंगरेप: मेरठ में लिफ्ट देकर कमरे में ले गए, हाथ-पैर बांधकर दरिंदगी की; पति से लड़कर निकली थी चंडीगढ़ प्रशासक ने स्टैंडिंग कमेटियों की घोषणा की; कई प्रमुख हस्तियों को जगह, देखिए किस कमेटी का कौन अध्यक्ष, कौन सदस्य बनाए गए अरे गजब! 1 घंटे में 13 किलो ड्राई फ्रूट खा गए अफसर; जल संरक्षण जागरूकता अभियान पर निकले थे, बिल बैठा दिया 19 हजार रुपए '75 की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए'; RSS प्रमुख मोहन भागवत का नेताओं को बड़ा संदेश, कहा- किसी और को भी तो मौका मिले पंजाब विधानसभा में अमन अरोड़ा और बाजवा में तेज बहस; सदन को 'स्टेज' कहने पर माहौल गर्म हुआ, BBMB से CISF हटाने का प्रस्ताव पेश

जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, अभी राहत नहीं; जमानत पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा, अब इस तारीख पर निगाहें

Delhi Court Reserves Order on Manish Sisodia Bail Plea News Update

Delhi Court Reserves Order on Manish Sisodia Bail Plea News Update

Manish Sisodia Bail Update: दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी पूर्व डिप्टी CM और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। फिलहाल सिसोदिया को कोई राहत नहीं मिली है। हालांकि, सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। अब कोर्ट 30 अप्रैल को सिसोदिया की जमानत पर आदेश सुनाएगा। अब इस तारीख सभी की निगाहें टिक गईं हैं। क्या कोर्ट से मनीष सिसोदिया को जमानत मिलेगी? कोर्ट का आदेश क्या होगा? क्या सिसोदिया को अबकी बार राहत मिल पाएगी? ऐसे कई सवाल हैं जो लोगों में और सियासत के बीच उठ रहे हैं।

ध्यान रहे कि, इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर पर 15 अप्रैल को सुनवाई की थी। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े ईडी और सीबीआई दोनों मामले में सिसोदिया ने जमानत याचिका लगाई थी। नियमित जमानत याचिका के अलावा सिसोदिया ने 12 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत याचिका भी राऊज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की थी। सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका के चलते उनकी तरफ से अंतरिम जमानत याचिका वापस ले ली गई है।

सिसोदिया की जमानत पर CBI-ED का विरोध

दिल्ली शराब घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। वहीं सुनवाई के दौरान CBI-ED दोनों ने ही सिसोदिया की जमानत को लेकर विरोध किया है। CBI-ED की तरफ से दलील दी गई है कि शराब घोटाले में मनीष मुख्य आरोपी हैं और वह जेल से बाहर आने पर सबूतों से छेड़छाड़ कर गवाहों को प्रभावित कर सकते है। फिलहाल कोर्ट ने दोनों पक्षों की सभी दलीलें विस्तार से सुनी हैं और अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है।

26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया

मालूम रहे कि, दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ने ही मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई की है। सीबीआई ने सबसे पहले सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को करीब 8 घंटे की पूछताक्ष के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए सिसोदिया को नौ मार्च को गिरफ्तार किया। वहीं इस समय सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया की न्यायिक हिरासत लगातार बढ़ाई जा रही है।