रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मलेशियाई प्रधानमंत्री से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को लेकर की बात

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मलेशियाई प्रधानमंत्री से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को लेकर की बात

Bilateral Ties

Bilateral Ties

नई दिल्ली। Bilateral Ties: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्विपक्षीय रक्षा व रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीके तलाशने के लिए मलेशिया की यात्रा पर हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी यात्रा के दौरान कुआलालंपुर में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की।

मलेशिया के पीएम से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh met the PM of Malaysia)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर मलेशिया के पीएम के साथ हुई मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कुआलालंपुर में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की। भारत-मलेशिया द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के प्रति उनके सकारात्मक दृष्टिकोण और रुचि की गहराई से सराहना करते हैं।

राजनाथ ने विदेश मंत्री के साथ की बैठक (Rajnath holds a meeting with the Foreign Minister)

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मलेशिया के विदेश मंत्री डॉ. जाम्ब्री अब्दुल कादिर के साथ बैठक की थी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि भारत-मलेशिया रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से आपसी हित के कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

तीन दिवसीय दौरे पर हैं राजनाथ सिंह (Rajnath Singh is on a three-day tour)

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मलेशिया की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। कुआलालंपुर पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे भी लगाए गए। राजनाथ सिंह के मलेशिया दौरे पर कई डिफेंस डील समेत कई अहम मुद्दों को मंजूरी भी मिल सकती है।

यह पढ़ें:

पाकिस्तान में वैन का सिलेंडर फटने से 7 लोगों की मौत, 14 घायल

पूरी दुनिया में अब कोई भी शख्स नहीं जलाएगा कुरान, पाकिस्तान ने उठाया बड़ा कदम

आईएमएफ समझौते के बाद पाकिस्तानी रुपया काफी मजबूत हुआ