Debt-ridden BSF jawan faked his own death, found alive in Bengaluru; Arrested.

कर्ज में डूबे बीएसएफ जवान ने रची खुद की मौत की झूठी साजिश, बेंगलुरु में मिला जिंदा; गिरफ्तार

Debt-ridden BSF jawan faked his own death, found alive in Bengaluru; Arrested.

Debt-ridden BSF jawan faked his own death, found alive in Bengaluru; Arrested.

चंबा:चंबा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कर्ज में डूबे बीएसएफ जवान ने खुद की मौत की साजिश रच डाली थी। खुद को मरा साबित करने के लिए कार में श्मशानघाट से लाकर एक हड्डी रख दी और आग लगा दी। पुलिस को मामले में साक्ष्य तब मिले, जब आरोपित ऑनलाइन शापिंग कर रहा था।

चंबा पुलिस ने उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। आरोपित अमित राणा निवासी गांव गेहीं लगोड़, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा का रहने वाला है। चंबा-जोत मार्ग पर 28 जून की रात को गाड़ी जली हुई मिली थी, जिसमें एक हड्डी भी मिली थी।

जवान ने ले रखा था लाखों रुपयों का कर्ज

जवान ने लाखों रुपये का कर्ज ले रखा था। ऋण न चुका पाने पर उसने अपनी ही मौत की झूठी कहानी गढ़ दी। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को मौके पर शक पैदा हो गया था कि वाहन में कोई भी व्यक्ति जला नहीं है। गाड़ी से मात्र छोटी सी हड्डी बरामद हुई थी।

फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। चंबा स्थित बस स्टैंड की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिस में पता चला कि जिस व्यक्ति को जिंदा जला बताया जा रहा था, वह घटना की रात चंबा बस स्टैंड में दिखाई दिया था।

बचपन के दोस्त से मिला सुराग

इस पर पुलिस का शक और गहरा हो गया और आरोपित के स्वजन से पूछताछ आरंभ कर दी लेकिन कोई पुख्ता साक्ष्य हाथ नहीं लग पाया। पुलिस ने बीएसएफ जवान के बचपन के दोस्त का पता लगाकर उसकी कॉल डिटेल खंगाली। उसका दोस्त बेंगलुरु में ही टैक्सी चलाता है। उसकी बैंक और कॉल डिटेल से पता चला कि इसके जरिये आरोपित ने ऑनलाइन शॉपिंग की थी। बाद में पता चला कि 15-20 दिन से एक नंबर से अचानक उसकी बात होना बंद हो गई।

कर्ज न चुका पाने पर खुद ही रची मौत की साजिश

बीएसएफ जवान ही दोस्त के बैंक खाते के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग कर रहा था। छानबीन में पता चला था कि बीएसएफ जवान के दोस्त को ऑनलाइन शॉपिंग की ज्यादा जानकारी नहीं है। लिहाजा कहीं न कहीं पुलिस उसके दोस्त को ही बीएसएफ जवान समझ रही थी। जब पुलिस बेंगलुरु पहुंची तो पता चला कि जवान जिंदा है और कर्ज न चुकाने पर उसने अपनी मौत की साजिश रची थी।

पुलिस के आगे गुनाह किया कबूल

पुलिस ने जवान को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने जली हुई कार में श्मशानघाट से लाकर हड्डी रख दी थी। पुलिस आरोपित को पकड़कर चंबा ले आई है। आरोपित को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने आरोपित की पंचायत के प्रधान को भी पूछताछ के लिए चंबा बुलाया है।

यह था मामला

चुवाड़ी-जोत-चंबा मार्ग पर 28 जून की रात को एक कार जोत से दो किलोमीटर आगे चंबा की तरफ जली हुई मिली थी। प्रारंभिक जांच में पता चला था कि व्यक्ति गाड़ी में ही जिंदा जल गया। मृतक की पहचान अमित राणा के रूप में हुई थी।

स्वजन ने पुलिस में दिए बयान में बताया था कि अमित राणा बीएसएफ में कार्यरत था और कार (एचपी 38 जी-9306) लेकर चुवाड़ी-जोत-चंबा मार्ग से चंबा की ओर आ रहा था। जब कार जोत से करीब दो किलोमीटर आगे पहुंची तो अचानक इंजन में आग लग गई। हादसा आधी रात करीब एक बजे हुआ। आशंका जताई गई कि कार में आग लगते ही कार लाक हो गई, जिस कारण वह वाहन में जिंदा जल गया।