Corporation Deducted 27 Challans: बिना अनुमति स्टाल लगाने पर निगम ने काटे 27 चालान, वसूला 87600 जुर्माना।

Corporation Deducted 27 Challans: बिना अनुमति स्टाल लगाने पर निगम ने काटे 27 चालान, वसूला 87600 जुर्माना।

Corporation Deducted 27 Challans

Corporation Deducted 27 Challans

10 अक्टूबर, पंचकूला।

Corporation Deducted 27 Challans: पंचकूला नगर निगम की एनफोर्समेंट विंग ने सोमवार को बिना अनुमति के सेक्टरों में दुकानों के बाहर और पार्किंग एरिया में स्टॉल लगाने वालों के चालान काटे। ये चालान शहर के विभिन्न सेक्टरों में सरकारी जमीन पर स्टाल लगाने पर काटे गए। नगर निगम ने 27 चालान काट कर 87 हजार 600 रूपये जुर्माने से एकत्रित किए। यह चालान सेक्टर 4,7,8 और 15 की मार्केट में किए गए। 
    नगर निगम पंचकूला के डीएमसी ( टू ) श्री हरदीप सिंह ने कहा कि अगर दुकानदार फेस्टिवल सीजन में अपनी दुकान के आगे स्टॉल लगाना चाहते हैं तो वह पंचकूला नगर निगम के ऑफिस में आकर इसकी अनुमति ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिना परमिशन के स्टाल लगाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाया जाएगा और उनका सामान भी जप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहार सीजन में किसी भी दुकानदार को नगर निगम परेशान नहीं करना चाहता, ऐसे में दुकानदार की खुद की भी जिम्मेदारी बनती है की वे स्टाल लगाने की अनुमति लें ताकि उन्हें मुश्किल का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकान और स्टाल के बाहर के रास्ते को भी बाधित न होने दें। श्री हरदीप सिंह ने बताया कि नगर निगम ने करवा चौथ और दिवाली पर स्टॉल लगाने के लिए अनुमति देनी शुरू कर दी हुई है और दुकानदार नगर निगम कार्यालय में आकर फीस जमा करके इसके लिए अनुमति ले सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि त्योहार के सीजन में दुकानदार आग लगने की घटनाओं से बचने के लिए फायर सेफ्टी नियमों को ध्यान में रखते हुए फायर सेफ्टी उपकरण रखें ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
   इस दौरान नगर निगम के एपीओ सुशील कुमार, एनफोर्समेंट विंग के सुप्रीटेंडेंट राजबीर सिंह,असिस्टेंट मोहन लाल व एनक्रोचमेंट विंग की टीम मोजूद रही।