Congress Leader Himanshu Vyas Joins BJP

सुबह Congress से इस्तीफा और शाम होते-होते BJP में पहुंच गया यह नेता, गुजरात चुनाव से पहले बड़ा झटका खा गई पार्टी

Congress Leader Himanshu Vyas Joins BJP

Congress Leader Himanshu Vyas Joins BJP

Congress Leader Himanshu Vyas Joins BJP : गुजरात (Gujarat) और हिमाचल (Himachal) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले Congress से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ नेता हिमांशु व्यास BJP में शामिल हो गए हैं| हिमांशु व्यास (Himanshu Vyas) का आज सुबह ही इस्तीफा पत्र सामने आया था और शाम होते-होते अब उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया| वह गुजरात में तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए|

Congress Leader Himanshu Vyas Joins BJP
Congress Leader Himanshu Vyas Joins BJP

अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा था इस्तीफा

बतादें कि, हिमांशु व्यास ने कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफ़ा भेजा था| जिसमें उन्होंने लिखा कि वह AICC सचिव व इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रभारी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं| हालांकि, हिमांशु व्यास ने इस्तीफे का कारण नहीं बताया था|

Congress Leader Himanshu Vyas Joins BJP
Congress Leader Himanshu Vyas Joins BJP

कांग्रेस को जोड़े रखने में कमयाब हो पाएंगे खड़गे?

कांग्रेस इन दिनों अपने खराब दिनों से जूझ रही है| पार्टी के हाथ में न तो किसी चुनाव की जीत आ रही है और ऊपर से पार्टी के नेता बगावत करके उसका साथ अलग से छोड़ जा रहे हैं| फिलहाल, अब कांग्रेस को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कंधों पर है| देखना यह होगा कि खड़गे कामयाब हो पाएंगे या नहीं? क्या बीजेपी में मोदी और आप में केजरीवाल के सामने कांग्रेस फिर से उठ पाएगी| लड़ाई बड़ी है और जबरदस्त है|