Computer courses will be started for children of children's homes

Punjab: बाल घरों के बच्चों के लिए कंप्यूटर कोर्स किये जाएंगे शुरू : डा. बलजीत कौर

Computer courses will be started for children of children's homes

Computer courses will be started for children of children's homes

Computer courses will be started for children of children's homes- चंडीगढ़I पंजाब सरकार द्वारा बाल घरों के 14 साल से अधिक की उम्र के बच्चों के लिए कंप्यूटर कोर्स शुरू किये जाएंगे। यह प्रगटावा सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने आज यहाँ किया। 

कैबिनेट मंत्री ने इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये बताया कि पंजाब सरकार द्वारा ज्यूवेनाइल जस्टिस बोर्ड के अधीन बाल घरों के बच्चों के लिए यह पहलकदमी पहली बार शुरू की गई है। उन्होंने आगे बताया कि बाल घरों के 14 साल से अधिक की उम्र के बच्चों के लिए कंप्यूटर कोर्स शुरू किये जाएंगे और छोटे बच्चों के लिए कंप्यूटर लैबज़ भी शुरू की जाएंगी। 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का यह प्रयास राज्य में बच्चों की भलाई को यकीनी बनाने और उनको बेहतर भविष्य के लिए मौके प्रदान करने की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम है। 

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से चलाए जा रहे इन बाल घरों में बच्चों की देखभाल, भोजन, कपड़े, शिक्षा, डाक्टरी सहायता, मुफ़्त रहन-सहन की बुनियादी ज़रूरतें पूरी की जाती हैं।