CM Sukhu hit back at Jairam Thakur, said - Rahul Gandhi has no fault his identity is in the hearts of the people

सीएम सुक्खू ने जयराम ठाकुर पर किया पलटवार बोले - राहुल गांधी की कोई गलती नहीं, जनता के दिलों में है उनकी पहचान

CM Sukhu hit back at Jairam Thakur, said - Rahul Gandhi has no fault his identity is in the hearts of the people

CM Sukhu hit back at Jairam Thakur, said - Rahul Gandhi has no fault his identity is in the hearts o

हमीरपुर:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कोई गलती नहीं की है। राहुल गांधी सच्चे मन से देश की सेवा कर रहे है और कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर पर पदयात्रा की है। देश की एकता व अखंडता में कमी के चलते देश की पदयात्रा की है और मेरा मानना है कि राहुल गांधी को न्यायालय के द्वारा दोषी ठहरा सकते है लेकिन जनता के दिलों में राहुल गांधी की पहचान है जिसके चलते मैं न्यायालय के फैसले पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।

सीएम सुक्‍खू ने सलासी में कही यह बात

यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ठाकुर ने हमीरपुर के सलासी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही है। सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर विपक्ष के नेता है और उन्हें सब कुछ कहना पड़ता है इसलिए वह कुछ भी कहते रहते हैं। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर हिंदू की बात करते है। मैं भी हिंदू हूं और हम देवी देवताओं पर भी विश्वास करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डी नोटिफाई सरकार को करने की बात कहते रहते हैं लेकिन जयराम ठाकुर यह जान लें कि जब तक कांग्रेस सत्‍ता में है तो हम जनता के हित में फैसले लेते रहेंगे और जयराम ठाकुर द्वारा किसी भी प्रकार की बयानबाजी से सरकार को अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने नहीं रोक सकते हैं।

हम सत्‍ता में सत्‍ता सुख के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए- सुक्‍खू

सुक्खू ने कहा कि हम सत्‍ता में सत्‍ता सुख के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनावों के लिए तैयार हैं और सरकार के छह माह के कार्यकाल में जनहित व कर्मचारी हित में बेहतर फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों से विधानसभा चुनावों के दौरान पहला वायदा ओल्ड पेंशन स्कीम का किया था जिसे पूरा कर दिया गया हैं।

कांग्रेस पार्टी कर रही लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयारी

कांग्रेस सरकार का एक ही लक्ष्य है कि वह कर्मचारियों के हितों के लिए बेहतर निर्णय लेकर उनके हितों को सुरक्षित रखने का कार्य अमल में लाकर बेहतर तरीके से पारदर्शी सरकार को और मजबूती प्रदान कर सके। सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयारी कर रही हैं और उन्हें जनता का भरपूर स्नेह मिल रहा हैं।

इस दौरान बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, भोरंज के विधायक सुरेश कुमार, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव अनीता वर्मा , केसीसी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानियां सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व नेता मौजूद थे।